नई दिल्ली: भारत (India) और फ्रांस (France) के रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं. इसी बीच दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में फ्रांस (France) जाएंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस में 14 जुलाई को होने वाली बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसको लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया था, जो कि उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
इस पर मैक्रॉन ने प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथि के रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुत खुशी होगी.”
Cher Narendra, heureux de t’accueillir à Paris comme invité d’honneur du défilé du 14 juillet !
प्रिय नरेंद्र, 14 जुलाई की परेड के सम्मानित अतिथिके रूप में तुम्हारा पेरिस में स्वागत कर के मुझे बहुतखुशी होगी। pic.twitter.com/XTJi4MiE0E
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) May 5, 2023
क्या उम्मीद है?
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा से रणनीतिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक,और आर्थिक सहयोग के लिए नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को निर्धारित करके भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के अगले स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है.
इसमें कहा गया है कि भारत और फ्रांस का शांति और सुरक्षा पर साझा दृष्टिकोण है, विशेष रूप से यूरोप और हिंद-प्रशांत में. बयान में कहा गया कि दोनों देश संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों को लेकर भी साझा दृष्टिकोण रखते हैं, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उनके सहयोग का आधार भी है.
बैस्टिल डे क्या है?
फ्रांस में 14 जुलाई, 1789 को लोगों ने बैस्टिल (राजशाही से जुड़े) पर हमला कर दिया था. इसी के बाद फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत हुई थी. इस कारण इस दिन को फ्रांस के इतिहास में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके बाद से इसे यहां राष्ट्रीय दिवस है के रूप में मनाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved