img-fluid

PM Modi आज छग और तेलंगाना के दौरे पर, 34 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

October 03, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चुनावी राज्यों (election states) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और तेलंगाना (Telangana) को आज 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं (Projects worth more than Rs 34 thousand crores) की सौगात देंगे। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से राज्य में 26,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा तेलंगाना के निजामाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।


पीएमओ के बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं से आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। इसमें कहा गया है कि बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे। 23,800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने इस ग्रीनफील्ड प्लांट में उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात का उत्पादन होगा। इसके साथ ही हजारों लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। इसके अलावा जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच दोहरीकरण रेल लाइन और अंतागढ़ व तारोकी के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे।

उधर, तेलंगाना में प्रधानमंत्री मोदी एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के 800 मेगावाट के बिजली उत्पादन इकाई के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मनोहराबाद और सिद्दीपेट के बीच नई रेल लाइन का उद्घाटन और धर्माबाद-मनोहराबाद एवं महबूबनगर-कुर्नूल के बीच रेल लाइन विद्युतीकरण की सौगात देंगे। इसके अलावा कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Share:

MP Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, घोषित किए 29 उम्मीदवार

Tue Oct 3 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों (Madhya Pradesh Assembly Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सोमवार रात दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 29 नाम (declared 29 candidates) हैं। इंदौर जिले की तीन सीटें तो भोपाल की दो सीट पर प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved