• img-fluid

    मैसूर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व करेंगे PM मोदी, ‘गार्जियन रिंग’ होगा आकर्षण का केंद्र

  • May 23, 2022

    नई दिल्ली। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ऐतिहासिक शहर मैसूर में आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) करेंगे। कोरोना के कारण पिछले दो साल कोरोना का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से हुआ था। आयुष मंत्री सर्बानंद सोणोवाल ने सोमवार (monday) को प्रेसवार्ता में बताया कि इस साल भारत सरकार (Indian government) की कोशिश है कि योग गांव-गांव तक पहुंचे और तमाम ग्राम पंचायत (all gram panchayat) को इस खास मुहिम से जोड़ा जाए।



    उन्होंने कहा कि इस बार योग से पूरी दुनिया को ही नहीं बल्कि अपने गांवों को भी योग करने के लिए सक्रिय रूप से प्रेरित करेंगे और सांसदों को भी अपने अपने क्षेत्र में योग करने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष में होने की वजह से आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने देश भर के 75 ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों पर एक साथ योग प्रदर्शन (yoga performance) करने की योजना बनाई है ताकि वैश्विक स्तर पर देश की ब्रांडिंग हो सके और लोगों का ध्यान इन महत्वपूर्ण स्थलों की और भी आकर्षित किया जा सके।

    गार्जियन रिंग होगा आकर्षण
    इसके अलावा विश्व योग दिवस पर गार्जियन रिंग सबसे बड़ा आकर्षण (Attraction) का केंद्र होगा। यह विदेशों में भारतीय मिशनों द्वारा आयोजित आईडीवाई कार्यक्रमों की डिजीटल फीड को एक साथ कैप्चर करेगा। इसकी शुरुआत जापान से होगी जहां सबसे पहले सूर्य उदय होता है। इस आकर्षण के लिए कई देशों से संपर्क किया जा रहा है।

    27 मई को हैदराबाद में होगा योग अभ्यास
    इस कड़ी में 27 मई को हैदराबाद में योग अभ्यास होगा। जिसमें लगभग 10 हजार लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में तेलंगाना के राज्यपाल, कई केन्द्रीय मंत्री, फिल्मी सितारे सहित कई लोग होंगे शामिल।

    Share:

    हॉस्टल कर्मचारी की बेटी की शादी में पुराने छात्रों ने की मदद

    Mon May 23 , 2022
    प्रयागराज । ताराचंद छात्रावास में (In Tarachand Hostel) रहने वाले (Residents) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (AU) के पूर्व छात्रों (Old Students) ने छात्रावास के एक कर्मचारी (Hostel Employee) की बेटी की शादी के लिए (For Daughters Marriage) क्राउड फंडिंग के माध्यम से (Through Crowdfunding) धन एकत्र कर (By Collecting Money) मदद की (Helped) । छात्रावास के कर्मचारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved