नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल 17 अगस्त को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों (Tokyo 2020 Paralympic Games) में भाग लेने वाले भारतीय पैरा-एथलीट दल के साथ बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले पैरालंपिक खेलों की नौ स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। कुल 9 खेल स्पर्धाओं के 54 पैरा – एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जायेंगे।
यह पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाला अब तक का सबसे बड़ा भारतीय दल है। इस बातचीत के दौरान केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved