• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी सतत विकास पर टेरी के वैश्विक सम्मेलन काआज करेंगे उद्घाटन

  • February 16, 2022


    नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ऊर्जा और संसाधन संस्थान  Energy and Resources Institute (TERI) के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit) का आज शाम छह बजे वीडियो संदेश द्वारा उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन तीन दिन चलेगा।

    दरअसल, सम्मेलन, टेरी का एक प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय “टूवर्ड्स ए रेज़ीलियंट प्लैनेटः एनश्योरिंग अ सस्टेनेबल एंड इक्वीटेबल फ्यूचर” Towards a Resilient Planet: Ensuring a Sustainable and Equitable Future (परिस्थिति अनुकूल धरती की ओरः सतत और समतामूलक भविष्य को सुनिश्चित करना) है।


    सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रांति, वैश्विक साझा संसाधन और उनकी सुरक्षा जैसे वृहद विषयों पर चर्चा होगी। इस आयोजन में डोमीनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति लुई एबीनादेर, गयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे. मोहम्मद, विभिन्न अंतर-सरकारी संगठनों के प्रमुख, 12 से अधिक देशों के मंत्री/राजदूत तथा 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

    Share:

    डेल्टा-ओमिक्रॉन से मिलकर बना डेल्टाक्रॉन, ब्रिटेन में मिला पहला मरीज, जानें कितनी है खतरनाक

    Wed Feb 16 , 2022
    लंदन। ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के कारण कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus Infection) का खतरा अभी टला नहीं है कि फिर से एक और नया वेरिएंट डेल्टाक्रॉन (Deltacron) सामने आया है. यह डेल्टा और ओमिक्रॉन का हाइब्रिड वेरिएंट (Hybrid variant of Omicron) बताया जा रहा है. वास्तव में असली हो सकता है. दरअसल शुरुआत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved