img-fluid

पीएम मोदी आज करेंगे बहु-मंजिला फ्लैट का उद्घाटन, सांसदों के लिए 213 करोड़ में बनकर तैयार हुआ नया आवास

November 23, 2020

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज सोमवार (22 नवंबर) को सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी का ये उद्घाटन कार्यक्रम सोमवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। PMO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये फ्लैट नई दिल्ली में डॉ. बीडी मार्ग पर स्थित है। ये आठ पुराने बंगलों का, जो 80 साल से अधिक पुराने थे, उनकी जगह 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए पुनर्विकास का काम किया गया है। इसका लागत 213 करोड़ रुपये है। बीडी मार्ग पर गंगा यमुना सरस्वती के नाम से तीन टावर बनाए गए हैं, जिनमें कुल 76 फ्लैट हैं। पीएम मोदी के साथ इस उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे। PMO ने जानकारी दी है कि कोरोना काल में इसको बनाने में स्वीकृत लागत से 14 प्रतिशत की बचत के साथ और तय समय में बनाया गया है।

सांसदों का ये फ्लैट 4 BHK है। फ्लैट में सांसदों के लिए अलग से उनका एक ऑफिस भी बनाया गया है। इसके अलावा दो स्टाफ के लिए अलग से स्टाफ क्वार्टर भी बनाए गए हैं। फ्लैट में दो बालकनी, चार वॉशरूम और एक अलग से पूजा घर बनाया गया है। इसके अलावा घर में मॉड्यूलर किचन भी बनाया गया है। लोक सभा स्पीकर ओम बिरला के मुताबिक फ्लैट को बनाने के लिए 218 करोड़ लागत रखी गई थी, हालांकि इसमें कुछ करोड़ रुपये की बचत की गई है। सांसदों को मिलने वाला ये फ्लैट ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट पर बेस्ड है। CPWD ने इन फ्लैट्स का निर्माण किया है, इसके हर टावर पर सोलर पैनल लगाए गए हैं।

Share:

'सुहानी सी एक लड़की' फेम एक्ट्रेस राजश्री ने गौरव जैन से रचाई शादी

Mon Nov 23 , 2020
फिल्म और टेलीविजन जगत से कोरोना काल में कई खुशी की खबरें आती रही हैं। इस दौर में किसी के घर किलकारी गूंजी तो कोई शादी के बंधन में बंध गया। शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जिस बंधन में बंधने के लिए हर लड़का-लड़की बेसब्री से इंतजार करता है। अब खबर है कि टेलीविजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved