नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को देश के कुछ हिस्सों में (In Some Parts of the Country) चल रही लू (Heat Wave) और आगामी मानसून सत्र से निपटने की तैयारियों (Monsoon Preparedness) पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे (To Hold Review Meeting) । सरकारी सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि तीन यूरोपीय देशों के तीन दिवसीय दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री दिन में सात से आठ बैठकें करेंगे। देश के कई हिस्से पिछले कुछ हफ्तों से लू की स्थिति से जूझ रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर तापमान अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
हालांकि बुधवार को मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट आई है, लेकिन कुल मिलाकर लू की स्थिति चिंता का विषय बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved