नई दिल्ली। देश के लिए कल बेहद बड़ी खुशखबरी सामने आई जब DCGI ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी। डीसीजीआई के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने तुरंत ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी और कहा कि ये देश के लिए निर्णायक पल है। हालांकि विपक्ष को अभी भी इस वैक्सीन के ऊपर भरोसा नहीं है और कल से ही लगातार नए-नए सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसको लेकर सवाल किए हैं और अल्का लांबा ने भी तीसरे ट्रायल के बिना वैक्सीन को मंजूरी देने का मुद्दा उठाया।
कांग्रेस की अल्का लांबा ने इसको लेकर एक ट्वीट के जरिए जहां पीएम मोदी को चैलेंज दे डाला वहीं वैक्सीन के ट्रायल को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कुछ घंटे पहले ट्वीट किया और लिखा कि ”मुझे पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जल्द @DBTIndia की पहली #CovidVaccine लगवा कर वैक्सीन को लेकर देश भर में उठ रहे सारे सवालों पर हमेशा के लिए पूर्णविराम लगा देंगे… तीसरा ट्रायल बाद में होता रहेगा।। क्यों ठीक कहा ना ?”
कांग्रेस के शशि थरूर कल ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने के फैसले पर को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं। कल उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा भारतीयों तक पहुंचना चाहिए लेकिन तब जब तीसरे ट्रायल के बाद निश्चित हो जाए कि वे सुरक्षित और असरदार हैं। वैक्सीन के प्रोसेस को छोटा करना बेहद अनजाना और जोखिम भरा हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved