img-fluid

उत्तरप्रदेश के स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी

October 27, 2020


नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के छोटे दुकानदारों और रोजगार करने वालों को बड़ा तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को दस हजार तक का कर्ज दिया जा रहा है। इसी योजना के लाभार्थियों से पीएम मोदी मंगलवार को संवाद करेंगे। कार्यक्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य कई नेता और अधिकारी भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी के संवाद के दौरान प्रदेश के 651 नगरनिगम के 3 लाख रेहड़ी-पटरी वालों, 3 लाख छोटे दुकानदारों को ऋण दिया जाएगा। साथ ही पीएम का संवाद सीधे पांच लाख लाभार्थियों से होगा। आपको बता दें कि कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका पर असर पड़ा है। केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए स्व निधि योजना की शुरुआत 01 जून, 2020 को की थी। इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी की रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार रुपये तक लोन मिलता है।

अब तक इस योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें से 12 लाख आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है और लगभग 5.35 लाख के ऋण वितरित किये जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 6 लाख से अधिक आवदेन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है।

 

Share:

संक्रमण के नए मामलों में बड़ी कमी, लगातार दूसरे दिन 500 से कम मौतें

Tue Oct 27 , 2020
नई दिल्‍ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 36, 469 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इसी अवधि में 488 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। इससे पहले कल सुबह के अपडेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved