नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक को बुलाने का निर्णय लिया है जहां पर कोरोना के कारण जन्मी परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी ये बैठक ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी जिसकी अध्यक्षता मोदी करेंगे। कोरोना महामारी की शुरूवात होने के बाद से अभी तक ये दूसरी सर्वदलीय बैठक बुलाई जा रही है जहां सभी दल मिलकर हालातों पर चर्चा करेंगे और अपने -अपने विचार रखेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह आदि दिग्गज नेताओ के भी मीटिंग में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इस मीटिंग के लिए संसद के दोनो सदनो के पार्टियों के नेताओ को आमंत्रित किया गया है,इस बैठक में विचार विमर्श के लिए एक मुद्दा यह भी है कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद हैदराबाद ,पुणे की कंपनियो के साथ ऑनलाइन बैठक की और टीके के विकास की जानकारी ली है। इस ऑनलाइन मीटिंग में उपस्थित कम्पनीज़ थी ,पुणे की ‘जेनोवा बायोफ़ार्मास्यूटिकल लिमिटेड”, हैदराबाद से “बायोलॉजिकल ई लिमिटेड”आदि। वैसे ,अब तक देश में संक्रमण के कुल आँकड़े लगभग 94,31,691 पहुँच चुके है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved