नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में आरंभ हो पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में भारतीय खिलाड़ी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताते हुए भारतीय दल (Indian Contingent) को शुभकामनाएं (Best wishes) दीं और देशवासियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया.
वहीं पीएम मोदी के एक्स अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया गया. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों से उनके अनुभव जाने. इस दौरान कई खिलाड़ी ऑनलाइन भी जुड़े, इनमें नीरज चोपड़ा के अलावा पीवी सिंंधु, निकहत जरीन जैसी धाकड़ प्लेयर्स भी रहीं. वहीं मनु भाकर से भी पीएम मोदी ने उनकी तैयारियों का अनुभव जाना.
पीएम मोदी ने इस दौरान नीरज चोपड़ा से एक खास चीज की मांग की. पीएम मोदी ने कहा, ‘तेरा चूरमा अभी तक आया नहीं. इस पर नीरज ने कहा, ‘चूरमा लेकर आएंगे. पिछली बार चीनी वाला चूरमा था हरियाणा वाला… देसी घी और गुड़ का. इस पर मोदी ने कहा, मुझे तेरी मां के हाथ का चूरमा खाना है.’
उन्होंने कहा, ‘इसके बाद से ही हमारे खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जी-जान से जुटे हुए हैं. सभी खिलाड़ियों को मिला दें तो इन सबने करीब 900 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लिया है. ये काफी बड़ी संख्या है.’
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो शेयर किया. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा- पेरिस ओलंपिक के लिए रवाना होने वाले हमारे दल से बातचीत की. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे एथलीट अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत को गौरवान्वित करेंगे. उनकी जर्नी और सफलता 140 करोड़ भारतीयों को उम्मीद देती है.
पीएम ने मोदी ने कहा, ‘अगले महीने इस समय तक पेरिस ओलंपिक शुरू हो चुके होंगे. मुझे विश्वास है कि आप सब भी ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का इंतजार कर रहे होंगे. मैं भारतीय दल को ओलंपिक खेलों की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.’ टोक्यो ओलंपिक की यादें ताजा करते हुए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने हर भारतीय का दिल जीत लिया था.
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि निशानेबाजी में भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आ रही है, टेबल टेनिस में पुरुष और महिला दोनों टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं और भारतीय शॉटगन टीम में शूटर बेटियां भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार कुश्ती और घुड़सवारी में भारतीय दल के खिलाड़ी उन श्रेणियों में भी स्पर्धा करेंगे, जिनमें पहले वे कभी शामिल नहीं रहे. कुछ महीने पहले संपन्न हुए विश्व पैरा एथलीट चैंपियनशिप में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि इस बार (पेरिस ओलंपिक में) हमें खेलों में अलग स्तर का रोमांच नजर आएगा. आपको ध्यान होगा.’ उन्होंने कहा कि शतरंज और बैडमिंटन में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है.
26 जुलाई से शुरू हो रहा है पेरिस ओलंपिक
दुनिया का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ यानी ओलंपिक खेलों का इस बार पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजन होने जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी इन खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं.
पेरिस ओलंपिक के लिए अभी तक पुरुष हॉकी टीम सहित 80 से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने पात्रता हासिल कर ली है. इन खेलों का पेरिस के अलावा फ्रांस के 16 अन्य शहरों में आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या 10,500 निर्धारित की गई है. इनमें 32 खेलों की 329 स्पर्धाओं का आयोजन किया जाना है. भारत ने चार साल पहले टोक्यो ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके एक स्वर्ण सहित सात पदक जीते थे.
चीयर4भारत’ हैशटैग का इस्तेमाल करें: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लोगों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘चीयर4भारत’ हैशटैग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘अब पूरा देश ये उम्मीद कर रहा है कि हमारे खिलाड़ी ओलंपिक में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. इन खेलों में पदक भी जीतेंगे और देशवासियों का दिल भी जीतेंगे.’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में आने वाले दिनों में उन्हें भारतीय दल से मुलाकात का अवसर भी मिलने वाला है और इस दौरान वह देशवासियों की तरफ से उनका उत्साहवर्धन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ओलंपिक या अन्य किसी बड़ी स्पर्धा से पहले अक्सर भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात और उनका उत्साहवर्धन करते रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक में शामिल होने वाले ये हैं भारतीय खिलाड़ी
1. पृथ्वीराज टोंडाइमन, शूटिंग, 2. संदीप सिंह, शूटिंग, 3. स्वप्निल कुसाले, शूटिंग, 4. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, शूटिंग, 5. एलावेनिल वलारिवान, शूटिंग, 6. सिफ्त कौर समरा, शूटिंग, 7. राजेश्वरी कुमारी, शूटिंग, 8. आकाशदीप सिंह, एथलेटिक्स, 9. प्रियंका गोस्वामी, एथलेटिक्स, 10. विकास सिंह, एथलेटिक्स, 11. परमजीत बिष्ट, एथलेटिक्स, 12. मुरली श्रीशंकर, एथलेटिक्स, 13. अविनाश साबले, एथलेटिक्स, 14. नीरज चोपड़ा, एथलेटिक्स, 15. पारुल चौधरी, एथलेटिक्स, 16. अंतिम पंघल, बॉक्सिंग, 17. निकहत जरीन, बॉक्सिंग, 18. प्रीति पवार, बॉक्सिंग, 19. लवलिना बोरगोहेन, बॉक्सिंग, 20. किशोर जेना, एथलटिक्स, 21. पुरुष हॉकी टीम, 22. सरबजोत सिंह, शूटिंग, 23.अर्जुन बबूता, शूटिंग, 24. रमिता जिंदल, शूटिंग, 25. मनु भाकर, शूटिंग, 26. अनीष भानवाला, शूटिंग, 27. अंजुम मौदगिल, शूटिंग, 28. धीरज बोम्मादेवरा, आर्चरी, 29. अर्जुन चीमा, शूटिंग, 30. ईशा सिंह, शूटिंग, 31. रिदम सागवान, शूटिंग32. विजयवीर सिद्धू, शूटिंग, 33. रायजा ढिल्लों, शूटिंग, 34. अंनतजीत सिंह नारुका, शूटिंग,35. विष्णु सर्वनन, नौकायन, 36. अनुष अग्रवाला, घुड़सवारी, 37. भारतीय पुरुष टीम, टेबल टेनिस, 38. भारतीय महिला टीम, टेबल टेनिस, 39. राम बाबू, एथलेटिक्स, 40. श्रेयासी सिंह, शूटिंग, 41. विनेश फोगाट, रेसलिंग, 42. अंशु मलिक, रेसलिंग, 43. रीतिका हुड्डा, रेसलिंग44. बलराज पंवार, रोइंग, 45. प्रियंका गोस्वामी/ आकाशदीप सिंह, एथलेटिक्स, 46. नेथरा कुमान, नौकायन, 47. महेश्वरी चौहान, शूटिंग, 48. पीवी सिंधु, बैडमिंटन, 49. एचएस प्रणॉय, बैडमिंटन, 50. लक्ष्य सेन, बैडमिंटन, 51.सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/ चिराग शेट्टी, बैडमिंटन, 52. अश्विनी पोनप्पा /तनीषा क्रैस्टो, बैडमिंटन, 53. मुहम्मद अनस याहिया/ मुहम्मद अजमल, एथलेटिक्स, 54. रूपल/ज्योतिका श्री दांडी/एमआर पूवम्मा/शुभा वेंकटेशन, एथलेटिक्स, 55. निशा दहिया, रेसलिंग, 56. अमन शेहरावत, रेसलिंग, 57. निशांत देव, बॉक्सिंग, 58. अमित पंघल, बॉक्सिंग, 59. जेसमिन लम्बोरा,बॉक्सिंग, 60. रोहन बोपन्ना, टेनिस, 61. भजन कौर, आर्चरी, 62. शुभांकर शर्मा, गोल्फ 63. गगनजीत भुल्लर, गोल्फ, 64. मीराबाई चानू, वेटलिफ्टिंग, 65. तुलिका मान, जूडो, 66. अदिति अशोक, गोल्फ, 67. दीक्षा डागर, गोल्फ, 68. रुणदीप राय, आर्चरी, 69. प्रवीण जाधव, आर्चरी, 70. दीपिका कुमारी, आर्चरी,71. अंकिता भकत, आर्चरी, 72.श्रीहरि नटराज, स्विमिंग, 73.धीनिधि देसिंघु,स्विमिंग, 74. सुमित नागल, टेनिस, 75. किरण पाहल, एथलेटिक्स, 76. ज्योति याराजी, एथलेटिक्स, 77. आभा खातुआ, एथलेटिक्स, 78.सर्वेश कुशारे, एथलेटिक्स , 79. अनु रानी, एथलेटिक्स, 80. तजिंदरपाल सिंह तूर,एथलेटिक्स, 81. अब्दुल्ला अबूबकर, एथलेटिक्स, 82. प्रवील चिथरावेल, एथलेटिक्स
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved