डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन दिनों तक कर्नाटक के दौरे पर रहने वाले हैं. वह तीन दिनों तक राज्य में लोगों को अलग-अलग जगहों पर संबोधित करेंगे. उनके दौरे की शुरुआत शुक्रवार पांच मई को होगी, जो रविवार सात मई तक चलने वाली है. इस दौरान वह बीजेपी के लिए धुआंधार प्रचार करते हुए नजर आएंगे. Karnataka Assembly Election को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टियों की तरफ से धुआंधार प्रचार किया जा रहा है.
पीएम मोदी लगातार कर्नाटक में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान वह बीजेपी सरकार द्वारा किए गए काम की जानकारी लोगों को दे रहे हैं. पीएम ने जनसभाओं के दौरान कांग्रेस को निशाने पर भी लिया है. उन्होंने कांग्रेस के बजरंग दल को बैन करने के वादों को लेकर भी उसे घेरा है. उन्होंने एक जनसभा में कहा कि पहले कांग्रेस ने भगवान राम को कैद करने की कोशिश की और अब वे जय बजरंग बली बोलने वालों को लॉक करना चाहते हैं.
कैसा होगा PM मोदी की जनसभाओं का कार्यक्रम?
वहीं, अगर पीएम मोदी की जनसभाओं की बात करें, तो वह राज्य में 6 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले पांच मई को दोपहर 2.30 बजे बेल्लारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह शाम पांच बजे तुमकुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर पीएम रात में बेंगलुरू में राजभवन में रुकेंगे.
अगले दिन यानी शनिवार को पीएम दो रोड शो करेंगे. पहला रोड शो सुबह 10 बजे सीवी रमन नगर में होगा, जबकि दूसरा दोपहर 3 बजे ब्रिगेड मिलेनियम में आयोजित होगा. शनिवार रात में भी वह बेंगलुरू राजभवन में ही ठहरने वाले हैं. रविवार को पीएम मोदी चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
रविवार सुबह 11 बजे बदामी में पहली जनसभा आयोजित होगी. दूसरी जनसभा का आयोजन दोपहर 1 बजे हावेरी में और तीसरी दोपहर 3 बजे शिवमोगा ग्रामीण में आयोजित की जाएगी. चौथी जनसभा के तहत 4.45 बजे नंजानगुडु में पीएम मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. वह शाम 7 बजे नंजानगुडु श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा भी करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved