नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का काफिला (convoy) बुधवार को तकरीबन 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित एरिया (very unsafe area) में खड़ा रहा। पंजाब (Punjab) में फिरोजपुर जिले (Firozpur District) के अंदर मुदकी के पास नेशनल हाईवे (National Highway) पर जिस जगह प्रधानमंत्री (Prime Minister) को रुकना पड़ा, वह अति संवेदनशील जोन है। यहां से भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) महज 30 किलोमीटर दूर है। इस एरिया में लगातार टिफिन बम और अन्य विस्फोटक पदार्थ (explosives) मिलते रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री (Prime Minister) की विजिट के मद्देनजर पंजाब पुलिस (Punjab Police) को जिस तरह के इंतजाम करने चाहिए थे, ग्राउंड पर वह नजर नहीं आए।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पंजाब (Punjab) दौरे के दौरान सुरक्षा में लापरवाही गंभीर मामला है। इस तरह की घटना पूरी तरह अस्वीकार्य है। इसके लिए जवाबदेही तय की जाएगी। केंद्र ने पंजाब सरकार (Punjab Government) से इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर (international border) के नजदीक बसे होने की वजह से फिरोजपुर पंजाब (Firozpur Punjab) का बेहद संवेदनशील जिला है। यहां प्रधानमंत्री की रैली का ऐलान लगभग डेढ़ हफ्ते पहले हो गया था।
जिस जलालाबाद कस्बे में 15 सितंबर 2021 में ब्लास्ट हुआ, वह भी फिरोजपुर के नजदीक है और एनआईए (NIA) की जांच में साफ हो चुका है कि वह आतंकी हमला था। जलालाबाद ब्लास्ट के बाद एनआईए द्वारा टिफिन बम सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया गुरमुख सिंह रोडे इसी एरिया में पड़ रहे मोगा जिले के रोडे गांव का रहने वाला है, जो जरनैल सिंह भिंडरावाले की जन्मस्थली है। बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री को पहले हेलिकॉप्टर से फिरोजपुर पहुंचना था। चूंकि बुधवार सुबह से मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सकता था, ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले एसपीजी को बाय रोड फिरोजपुर पहुंचने का यह रूट पंजाब पुलिस ने ही सुझाया। पंजाब पुलिस ने इस रूट को सुरक्षित बताया मगर इसी पर बड़ी चूक हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved