अहमदाबाद। पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव से पहले 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात लेकर अपने गृहराज्य पहुंचे पीएम ने शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और अहमदाबाद मेट्रो में सवारी भी की। इस दौरान पीएम मोदी की संवेदनशीलता भी सामने आई। पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय रास्ते में एक एंबुलेंस को देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया।
“People’s pro government”
On the way to Gandhinagar from Ahmedabad, PM Shri Narendra Modi Ji’s carcade stops to give way to an ambulance. pic.twitter.com/cBZSOGC5YF
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) September 30, 2022
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ”जनता की सरकार। गांधीनगर से अहमदाबाद जाते समय पीएम नरेंद्र मोदी जी का काफिला एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुका।” वीडियो में दिख रहा है कि पीएम का काफिला रुका हुआ है और एंबुलेंस को निकल जाता है।
इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात में गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए अपग्रेडेड वर्जन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई और इसके बाद ट्रेन में सवार होकर उन्होंने गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की। मोदी ने सुबह करीब साढ़े 10.30 बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने ट्रेन के लोकोमोटिव इंजन के नियंत्रण केंद्र का भी निरीक्षण किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved