img-fluid

पीएम मोदी ने किया ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आगाज, X में DP में डीपी बदलकर की लोगों से की ये अपील

August 09, 2024

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस 2024 (independence day 2024) से पहले ‘हर घर तिरंगा’ (‘Har Ghar Tiranga’) अभियान की शुरूआत कर दी है. पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (Social media account ‘X’) पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह तिरंगे की तस्वीर लगा दी है. 28 जुलाई को अपने मासिक ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में, पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के बारे में बात की थी और लोगों से harghartiranga.com वेबसाइट पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी अपलोड करने का आग्रह किया था.


शुक्रवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल डीपी बदलते हुए पोस्ट किया, ‘इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब है, आइए फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं. मैं अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ देने का आग्रह करता हूं. और हां, अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com पर ज़रूर शेयर करें.’

नड्डा ने दिए पदाधिकारियों को निर्देश

भाजपा ने अभियान के लिए “व्यापक तैयारियां” की हैं और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सभी पदाधिकारियों को इसकी सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने एक बयान में कहा था कि भाजपा 11 अगस्त से 13 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी.

ऐसा है बीजेपी का कार्यक्रम

चुघ ने बताया कि 12, 13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. चुघ ने बताया कि 14 अगस्त को सभी जिलों में मौन जुलूस निकालकर विभाजन स्मृति दिवस मनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 13, 14 और 15 अगस्त को सभी घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा, जिससे ‘‘पूरा देश केसरिया, सफेद और हरे रंग के सागर में बदल जाएगा.’’ चुघ ने कहा कि भाजपा पदाधिकारी, नेता और जनप्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि तिरंगा देश भर के प्रत्येक बूथ तक पहुंचे.

Share:

ओलंपिक हॉकी के कांस्‍यवीरों को पीएम मोदी ने फोन पर दी जीत की बधाई

Fri Aug 9 , 2024
नई दिल्‍ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीमIndian Men’s Hockey Team() ने गुरुवार को तीसरे स्थान के प्लेऑफ मैच में स्पेन(Spain in the playoff match) को 2-1 से हराकर ओलंपिक खेलों (olympic games)में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल (second bronze medal)जीता. कप्तान हरमनप्रीत सिंह (30वें, 33वें मिनट) ने भारत के लिए दो गोल किए, जबकि स्पेन का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved