प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron ) से बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि हमने अफगानिस्तान (Afghanistan) की स्थिति पर चर्चा की। हमने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत और फ्रांस के बीच घनिष्ठ सहयोग पर भी चर्चा की। हम यूएनएससी सहित फ्रांस (France) के साथ अपनी सामरिक साझेदारी को बहुत महत्व देते हैं।
वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति(President of France) कार्यालय ने अपने बयान में कहा, “राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम मोदी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। सत्ता में बैठे अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के साथ अपने संबंधों को खत्म करना चाहिए, मानवीय संगठनों को अफगान महिलाओं, पुरुषों के मौलिक अधिकारों को संचालित करने और उनका सम्मान करने की अनुमति देनी चाहिए।”
President Emmanuel Macron &PM Modi expressed their concerns over situation in Afghanistan. Authorities in power must cut their ties with international terrorism, allow humanitarian organisations to operate & respect fundamental rights of Afghan women,men:French President's Office
— ANI (@ANI) September 21, 2021
इसके साथ ही राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “राष्ट्रपति ने COVAX को वैक्सीन की डिलीवरी फिर से शुरू करने के भारत के फैसले का स्वागत किया। वे आगामी कार्यक्रमों, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन पर जी20 और सीओपी26 से पहले समन्वय के लिए नियमित चर्चा करेंगे और महामारी के खिलाफ अपनी संयुक्त कार्रवाई जारी रखेंगे। ”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved