• img-fluid

    प्रधानमंत्री मोदी ने की ऋषभ पंत की मां से बात

  • December 30, 2022

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) शुक्रवार तड़के सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। पंत की कार का एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया (Mohammadpur Jat Area) में हुआ। फिलहाल वह अस्पताल में हैं और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। शुक्रवार को कार दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ऋषभ पंत की मां से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पीएम मोदी की मां हीराबेन (Mother Heeraben) का भी शुक्रवार सुबह निधन हो गया था।

    इस बीच पंत के एक्सीडेंट से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में नजर आया है कि पंत एक्सीडेंट के बाद लहूलुहान (bleeding after accident) हो गए थे। कार में आग लगने के बाद जैसे-तैसे उन्होंने जान बचाई। इसके बाद उन्होंने जल्द ही अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।


    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर अपडेट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि बोर्ड की तरफ से उनको हरसंभव मदद की जाएगी। उनके इलाज के लिए शानदार सुविधा उपलब्ध कराई जाए इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई की है। बीसीसीआई ने अपने स्टेटमेंट में बताया है कि पंत को कहां-कहां पर चोटें आई है। बोर्ड के मुताबिक पंत को सिर में दो कट लगे हैं, उनके पैर का एक लिगामेंट भी टूट गया है। पंत को इसके अलावा एंकल, पैर और बैक में भी इंजरी आई है। एक्सीडेंट के वक्त पंत खुद मर्सिडीज चला रहे थे। विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग समेत कई खिलाड़ियों ने चैंप की जल्द होने की दुआ की है।

    Share:

    30 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Dec 30 , 2022
    1. प्रधानमंत्री मोदी की मां हीरा बा का निधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा मोदी का शुक्रवार को निधन (Hira Ba Modi passes away) हो गया. वे 100 साल की थीं. हीरा बा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली. हीरा बा को मंगलवार शाम अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved