नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय (King Charles III of Britain) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से कहा कि इस दौरान जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता का संरक्षण और उर्जा संक्रमण के वित्त पोषण (financing) के लिए संसाधनों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ भारत की जी-20 अध्यक्षता और मिशन ‘लाइफ’ पर भी बात हुई।
पीएमओ ने कहा, दोनों नेताओं ने राष्ट्रमंडल देशों (Commonwealth countries) और इसके कामकाज को मजबूत करने के तरीकों पर विचारों का आदान प्रदान किया। उन्होंने दोनों देशों के बीच एक जीवंत पुलस के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में ब्रिटेन में भारतीय समुदाय की भूमिका की भी सराहना की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved