img-fluid

PM मोदी ने बाढ़ के हालात पर CM स्टालिन से की बात, हरसंभव मदद का दिलाया भरोसा

December 03, 2024

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ (Fengal) ने तमिलनाडु (Tamilnadu) में जमकर तबाही मचाई है. तूफान (Storm) की वजह से भारी बारिश और बाढ़ (Rain and Flood) ने राज्य में भारी नुकसान पहुंचाया और हादसे में कई लोगों की मौत भी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) से राज्य में आई आपदा और वहां के हालात को लेकर बात की है. पीएम मोदी ने राज्य को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

सरकार से जुड़े आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने आज मंगलवार को मुख्यमंत्री स्टालिन से बात की और राज्य के कई हिस्सों में आई विनाशकारी बाढ़ की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही स्टालिन को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद और समर्थन का आश्वासन भी दिया.

तमिलनाडु के उत्तरी क्षेत्र के विल्लुपुरम जिले में कल सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश के बाद अभूतपूर्व रूप में बाढ़ आ गई. कई गांवों और आवासीय कॉलोनियों तक पहुंच बाधित हो गई, क्योंकि पुल और सड़कें जलमग्न हो गई थीं. हजारों एकड़ की खड़ी फसलें भी जलमग्न हो गईं.

इससे पहले मुख्यमंत्री स्टालिन ने कल सोमवार को कहा था कि चक्रवाती तूफान फेंगल ने राज्य में भीषण तबाही मचाई है. उन्होंने पीएम मोदी से 2,000 करोड़ रुपये की अंतरिम राहत तुरंत जारी करने का अनुरोध भी किया. उन्होंने कहा कि इस राशि का इस्तेमाल प्रशासन को क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचों और आजीविका की अस्थायी बहाली के लिए किया जाएगा.


चक्रवात फेंगल पिछले महीने 23 नवंबर को कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में उभरा और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के 14 जिलों में भीषण तबाही मचाई. सीएम स्टालिन ने पीएम मोदी को लिखे अपनो पत्र में कहा कि शुरुआत में, तिरुवरुर, तंजावुर, मयिलादुथुराई और नागपट्टिनम जिलों में भारी बारिश हुई.

इसके अलावा राजधानी चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और विल्लुपुरम जैसे जिलों में अत्यधिक भारी बारिश हुई. फिर एक दिसंबर को जब इन इलाकों में तूफान आया तो कुड्डालोर, कल्लकुरिची, विल्लुपुरम और तिरुवन्नामलाई में सड़कों और बिजली लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा. हवा की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच गई थी जिससे कई जगहों पर ये उखड़ गए थे. इसके अलावा धर्मपुरी, रानीपेट, कृष्णगिरि, वेल्लोर और तिरुपथुर के अंदरूनी जिलों में भी भारी बारिश और बाढ़ से खासा नुकसान पहुंचा.

इस प्राकृतिक आपदा की वजह से करीब 69 लाख परिवार और 1.5 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हुए. सीएम स्टालिन के अनुसार, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम और कल्लकुरिची जिलों में तो एक ही दिन में पूरे मौसम के औसत (50 सेमी से अधिक) के बराबर बारिश हो गई. इस वजह से यहां पर बाढ़ जैसे हालात हो गए और बुनियादी ढांचों और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा.

इन जिलों में राहत और बचाव अभियान की निगरानी के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है, जबकि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की 9 टीमें और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 9 टीमें लगाई गई हैं. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से इन नुकसानों के शुरुआती आकलन से पता चला है कि अस्थायी बहाली प्रयासों के लिए करीब 2,475 करोड़ रुपये की जरुरत है.

Share:

Ajmer: Demand for survey of historic Adhai Din Ka Jhopra Mosque also raised, Hindu side claimed it to be a temple

Tue Dec 3 , 2024
  Ajmer. After Ajmer Sharif Dargah, a controversy has arisen over another mosque in Rajasthan. There is a demand for a survey of the historic Aadhi Din Ka Jhopra Masjid located in Ajmer, which is said to be one of the oldest mosques in the state and the country. Recently, the Ajmer Court was approached […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved