नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2021 के नवीनतम संस्करण के साथ आगामी बोर्ड परीक्षाओं के बारे में जल्द ही देशभर के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ लाइव बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करके सभी बोर्ड के छात्रों व अभिभावकों से चर्चा में भाग लेने की अपील की है।
As our brave #ExamWarriors start padding up for their exams, ‘Pariksha Pe Charcha 2021’ returns, this time fully online and open to students all over the world. Come, let us appear for the exams with a smile and without stress! #PPC2021https://t.co/dsjq8y879s
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2021
मोदी और छात्रों के बीच इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए सेट होने वाली यह चर्चा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह देशभर के छात्रों के लिए प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।
बता दें कि सीबीएसई परीक्षाएं 2021 की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है। 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होने जा रही है। इसके अलावा अन्य राज्य बोर्ड की ओर से भी डेट शीट आ गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved