• img-fluid

    लाल किले से PM मोदी ने तय किया 2023-24 का सियासी एजेंडा, विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

  • August 15, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 10 वीं बार ध्वजारोहण किया । उन्होंने करीब 90 मिनट का संबोधन दिया। अपने भाषण में पीएम ने 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि, अगले 5 साल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में होगा।

    पीएम ने अपनी सरकार के कामों का 10 साल का हिसाब दिया। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि, वे अगले साल फिर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। 15 अगस्त के भाषण में भी पीएम ने इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया। पीएम ने राजनीति से परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण जैसी तीन बुराइयों से मुक्ति की अपील की।


    लालकिले से अपने भाषण के जरिए पीएम मोदी ने 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 को लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी तय कर दिया। पीएम ने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और भविष्य के लिए रोडमैप भी रखा।

    अपने 10 वें संबोधन की शुरुआत 140 करोड़ भारतीयों का परिवार कहकर की। अपने पूरे संबोधन के दौरान मोदी ‘मेरे परिवारजनों’ बोलते रहे। आमतौर पर वे अपने संबोधन में देशवासियों शब्द का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इस बार पीएम लगातार परिवारजन शब्द इस्तेमाल करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने परिवारवादियों को भी निशाने पर लिया।

    Share:

    कौन भूल सकता है 15 अगस्त का दिन, धोनी-रैना ने फैंस की आंखों में लाए थे आंसू

    Tue Aug 15 , 2023
    नई दिल्ली: 15 अगस्त का दिन कौन भूल सकता है. आज ही के दिन भारत को क्रिकेट का लगभग सभी खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. उनके साथ-साथ टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी क्रिकेट को गुड बाय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved