नई दिल्ली: पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. आज संसद में पेश हुआ बजट यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों के लिए रास्ते खोले हैं. विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक ही आगे बढ़ाएगा. ये बजट सेविंग्स को बढ़ाएगा. इस बजट से देश में ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ेगी जिससे विकसित भारत के मिशन को और ड्राइव फोर्स मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं वित्तमंत्री निर्मलासीतारमण और उनकी पूरी टीम को जनता जनार्दन के बजट लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा, लेकिन यह बजट इसके ठीक उलट है. यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास में कैसे भागीदार बनेंगी?
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved