नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संकट के दौर में भी पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, क्योंकि पूरी दुनिया आश्वस्त है कि भारत की अर्थव्यवस्था फंडामेंटल है. इन्वेस्टर्स से उन्होंने कहा कि हमने देश में रेड कारपेट का माहौल बनाया. बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित निवेशकों को आकर्षित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे.
‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी टैलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु. और यह नाम सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है. 21वीं सदी में भारत आज जिस ऊंचाई पर है, वहां से अब उसे निरंतर आगे ही जाना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत ने करीब 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट हासिल किया था.
‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में युद्ध और महामारी से बनी स्थितियों का विपरीत प्रभाव पड़ा ही है, बावजूद इसके पूरी दुनिया भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रही है. यह दौर आर्थिक अनिश्चितता का है, मगर तमाम देश इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है. भारत में इन्वेस्टमेंट का मतलब है, इन्वेस्टमेंट इन इन्क्लुशन, इन्वेस्टमेंट इन डेमोक्रेसी और इन्वेस्टमेंट फॉर द वर्ल्ड.
पीएम मोदी ने कहा कि यह भले ही ग्लोबल क्राइसिस का दौर है, लेकिन दुनियाभर के एक्सपर्ट्स, विश्लेषक और अर्थव्यवस्था के जानकार भारत को ब्राइट स्पॉट बता रहे हैं. हम अपने फंडामेंटल्स पर लगातार काम कर रहे हैं ताकि भारत की अर्थव्यवस्था दिनों-दिन और मजबूत हो. हमने इन्वेस्टर्स को रेड टेप के जाल में उलझाने के बजाय निवेश के लिए रेड कारपेट का माहौल बनाया. हमने नए-नए उलझाऊ कानून बनाने के बजाय उन्हें रेशनलाइज बनाया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान ने इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण का तौर-तरीका ही बदल दिया. डेवलपिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ एग्जिस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर का मैप तैयार किया जाता है, फिर उसे पूरा करने के शॉर्टेस्ट एंड मोस्ट एफिसिएंट रूट पर चर्चा की जाती है. इसमें लास्ट माइल का भी ख्याल रखा जाता है. उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया इंडस्ट्री 4.0 की ओर बढ़ रही है तो इस औद्योगिक क्रांति में भारतीय युवाओं की भूमिका और भारतीय युवाओं का टैलेंट देखकर दंग है. भारत के युवा बीते वर्षों में अपने यहां 100 से अधिक यूनिकॉर्न बना चुके हैं. भारत में आठ साल में 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप्स बने हैं.
‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ में कुमार मंगलम बिरला, सज्जन जिंदल और विक्रम किर्लोस्कर जैसे उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. पीएमओ के मुताबिक, कार्यक्रम के समानांतर तीन सौ से अधिक कंपनियों के साथ कई व्यावसायिक प्रदर्शनियां और अन्य सत्रों का आयोजन किया जाएगा. देशों के लिए आयोजित सत्र में फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, जापान और ऑस्टेलिया जैसे देश सम्मिलित होंगे. पीएमओ ने कहा कि इस आयोजन का वैश्विक स्तर कर्नाटक को दुनिया के सामने अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved