• img-fluid

    खंभे पर चढ़ी लड़की से PM मोदी ने कहा, ‘बेटी नीचे आ जाओ…

  • November 12, 2023

    हैदराबाद (Hyderabad)। तेलंगाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi in Telangana) की सभा के दौरान एक अजीब वाक्या हो गया. घटना पर प्रधानमंत्री मोदी (PM) का ध्यान भी गया। दरअसल, सिकंदराबाद में चुनावी सभा के दौरान जब पीएम मोदी मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान एक लड़की सभा में लगी एक पोल पर चढ़ गई।

    मंच से सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उसे समझाया कि ऐसा न करे, चोट लग सकती है। वहीं, लड़की की इस करतब पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि, पीएम मोदी के आश्वासन के बाद लड़की खंभे से उतर गई। वहीं, घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।



    प्रधानमंत्री ने शनिवार को तेलंगाना में रैली को संबोधित किया। इस दौरान एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। जिस वक्त प्रधानमंत्री रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक लड़की वहां पर बिजली के बल्ब के लिए लगे ढांचे पर चढ़ने लगी। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी का ध्यान जैसे ही उस लड़की की तरफ गया उन्होंने उसे रोकना शुरू कर दिया। इसके कुछ देर के बाद लड़की वहां से उतरी।

    पीएम ने बुलाया
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित कर रहे थे। भाषण के बीच में ही उनका ध्यान उस लड़की की तरफ गया, जो वहां लगाए गए लोहे के ढांचे पर चढ़ रही थी। उस खंभे पर बिजली के बल्ब लगे हुए थे। पीएम मोदी ने कहा कि बेटी-बेटी, रुको। उतर जाओ, उस पर शॉर्ट सर्किट हो सकता है। पीएम मोदी की बात सुनने के बाद लड़की ने वहीं से इशारों में कुछ बताने की कोशिश की। तब मोदी ने कहा कि मैं आपको नहीं सुनूंगा। कृपया नीचे उतरिये और बैठ जाइए। यह सही नहीं है। उसके नीचे उतरने पर, प्रधानमंत्री ने उसे धन्यवाद दिया। बाद में पीएम मोदी ने उस लड़की से बात भी की।

    रैली को कर रहे थे संबोधित
    बता दें कि नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि केंद्र जल्द ही एक समिति गठित करेगा, जो मडिगा समुदाय के सशक्तीकरण के लिए हर संभव तरीके अपनाएगा। उन्होंने अनुसूचित जातियों को श्रेणीबद्ध करने की मडिगा समुदाय की मांग के संदर्भ में यह कहा। मोदी यहां मडिगा रिजर्वेशन पूरता समिति (एमआरपीएस) द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। यह समिति मडिगा समुदाय का एक सामुदायिक संगठन है। तेलुगु भाषी राज्यों में अनुसूचित जातियों में मडिगा समुदाय की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है।

    Share:

    MP: ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हैं CM शिवराज, दिवाली के दिन भी करेंगे चार सभाएं

    Sun Nov 12 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। सीएम शिवराज (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) संभवतः देश के ऐसे नेता होंगे जो दीपावली के दिन (day of Diwali) भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन (support of BJP candidates ) में 4 सभाओं को संबोधित (Addressed 4 meetings) करेंगे दीपावली के दिन सीएम शिवराज मालथोंन (खुरई) बेरसिया (भोपाल), कुक्षी (धार) उधमखेड़ी (सारंगपुर) विधानसभाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved