• img-fluid

    PM मोदी बोले- ‘भारत पर दुनिया का भरोसा बुलंद, हम सबसे तेज गति से आगे जाने वाली अर्थव्यवस्था हैं’

  • September 26, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (26 सितंबर ) को जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट फिनाले कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि भारत की रेंज का कोई मुकाबला नहीं है.

    पीएम मोदी ने कहा आप किसी भी अवसर को मामूली मत समझें. हमने इसी अप्रोच के साथ जी-20 को इतना बड़ा बनाया. भारत की विविधता और लोकतंत्र ने जी-20 को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. उन्होंने कहा, ”जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर आश्चर्य नहीं हुआ. जब युवा किसी कार्यक्रम से जुड़ते हैं तो सफलता निश्चित होती है.”

    पीएम मोदी ने क्या कहा?
    पीएम मोदी ने कहा, ”जी 20 के आयोजन को भारत ने जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. ये देखकर दुनिया चकित है. मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, आप कहते होंगे कि क्या कारण है? क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा आप जैसे छात्र उठा लेते हैं उनका सफल होना तय हो जाता है.”


    पीएम मोदी ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है. भारत पर दुनिया का भरोसा बलुंद है. भारत में निवेश रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. हमारा निर्यात और आयात रिकॉर्ड बना रहा है. उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच साल साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं.

    विपक्ष पर क्या कहा?
    पीएम मोदी ने कहा कि हम मोबाइल फोन के एक्सपोर्ट करने वाले से इमपोर्ट करने वाले बन गए हैं. मैं जानता हूं कि कई युवा नौकरी देने वाला बनना चाहते हैं. पिछले नौ साल में पांच लाख कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए. इनमें से हर एक में दो से लेकर पांच लोगों को नौकरी मिली है. ये राजनीतिक स्थिरता और लोकतांत्रिक मूल्य का नतीजा है.

    उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार पर काबू करने के लिए हमने कई काम किए हैं. आपमें (छात्र) दस साल पहले छोटे होंगे तो आपको पता ही नहीं होगा कि किस तरह की न्यूज में हेडलाइन आती थी. मैं हैरान हूं कि मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं लोगों को जेल में डालता हूं.

    Share:

    मध्य प्रदेश में आंतरिक और बाहरी विरोध को रोकने के लिए विधानसभा चुनाव में दिग्गजों को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है भाजपा ने

    Tue Sep 26 , 2023
    भोपाल । मध्य प्रदेश में (In Madhya Pradesh) भाजपा (BJP) ने आंतरिक और बाहरी विरोध को रोकने के लिए (To Stop Internal and External Opposition) विधानसभा चुनाव में (In the Assembly Elections) दिग्गजों को मैदान में उतारकर (By Fielding Veterans) बड़ा दांव खेला है (Has Played A Big Gamble) । राज्य में इसी साल के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved