• img-fluid

    PM मोदी ने कहा- ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती’

    February 20, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि बीते कुछ ही महीनों में केंद्र सरकार ने देश के लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारा यह निरंतर प्रयास है कि हर युवा को उसकी रुचि और योग्यता के अनुसार नए अवसर मिलें, सभी को आगे बढ़ने का उचित माध्यम मिले.’ उत्तराखंड रोजगार मेले के लिए बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनको आज नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं उनके लिए यह नई शुरुआत का अवसर है और सरकारी सेवाओं में भर्ती का यह अभियान भी इसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए उठाया गया कदम है.

    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड के रोजगार मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अपने सेवा भाव से आपको राज्य और राष्ट्र में विकास और विश्वास के प्रयासों में अपना भरपूर योगदान देना है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करने का संकल्प आज देश ने लिया है. उत्तराखंड में इस संकल्प को जमीन पर उतारने का दायित्व आप जैसे मेरे युवा साथियों के कंधे पर है.’


    ‘उत्तराखंड में रोजगार के नए मौके पैदा हो रहे हैं’
    पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमें उस पुरानी धारणा को बदलना है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम नहीं आती. इसलिए हमारा निरंतर यह प्रयास रहा है कि पहाड़ में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनाए जाएं. आज उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतना निवेश हो रहा है कि दूर-सुदूर तक आना-जाना तो आसान हो ही रहा है, रोजगार के भी नए अवसर पैदा हो रहे हैं.’

    मुद्रा योजना से भी रोजगार में मिल रही है मदद: पीएम मोदी
    उन्होंने कहा, ‘आज जैसे-जैसे उत्तराखण्ड के दूर सुदूर के इलाके रोड, रेल और इंटरनेट से जुड़ रहे हैं… वैसे-वैसे पर्यटन का भी विस्तार हो रहा है. नए पर्यटन स्थल पर्यटन के मानचित्र पर आ रहे हैं. इससे उत्तराखंड के युवाओं को वही रोजगार मिल रहे हैं जिसके लिए वो पहले बड़े शहरों का रुख करते थे. मुद्रा योजना भी रोजगार व स्वरोजगार में बड़ी मदद कर रही है. पूरे देश में 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं. उत्तराखंड के हमारे हजारों साथी भी इसका लाभ ले चुके हैं.’

    Share:

    खुदाई में निकला 5000 साल पुराना फ्रिज, पूर्वजों की बीयर का नुस्खा भी मिला!

    Mon Feb 20 , 2023
    डेस्क: इंसान ने जंगलों से लेकर शहरों और चांद तक का लंबा सफर तय किया है और इसमें उसे हज़ारों साल का वक्त भी लगा है. जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो ये सब बहुत ही रोमांचक लगता है. यही वजह है कि हमेशा ही अपने जड़ें खोजने के लिए इंसान खोज करता रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved