हाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन चुनावी सभा को संबोधित करने हाजीपुर पहुंचे. पीएम मोदी ने बिहार की हॉट लोकसभा सीटों में शामिल हाजीपुर से उम्मीदवार चिराग पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि RJD-कांग्रेस वालों ने अपने महल बनाने के लिए बिहार में जंगल राज ला दिया. आरजेडी-कांग्रेस के लोग अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं. आरजेडी के शासनकाल में बिहार में सिर्फ अपहरण और रंगदारी उद्योग आगे बढ़ा. आरजेडी की सरकार में पलायन हुआ, आरजेडी की सरकार में बिहार जंगलराज का माहौल बन गया.
पीएम ने कहा कि ये आरजेडी-कांग्रेस वाले आरक्षण विरोधी हैं. आरजेडी के सुप्रीमो को चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता हैं. लालू यादव के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि लालू जी ने सिर्फ यही नहीं कहा कि आरक्षण होना चाहिए बल्कि उन्होंने कहा था कि पूरा का पूरा यानि एससी-एसटी, ओबीसी सभी का आरक्षण अब मुसलमानों को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी विकसित बिहार के संकल्प को लेकर निकला है. मोदी का काम सिर्फ भ्रष्टाचारियों को खोज कर उसपर कार्रवाई करना है. आरजेडी-कांग्रेस वालों ने माताओं-बहनों के आरक्षण के लिए तैयार किए गए कागज को फाड़ दिया था. कांग्रेस की विकृत मानसिकता के कारण महिलाओं को अधिकार नहीं मिला.
पीएम मोदी ने कहा कि ये भगवान महावीर की धरती है, ये भगवान बुद्ध की धरती है और ये वो धरती है जहां प्रभु श्रीराम का चरण पड़े थे, इसलिए हाजीपुर आकर आपसे आशीर्वाद लेना मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए. सामाजिक न्याय के नाम पर लालटेन वालों ने बिहार में कितनी अंधेरगर्दी फैलाई. इन लोगों ने बिहार के लोगों को गरीबी और अभाव में धकेल दिया, जंगलराज दिया. इन लोगों ने सबको बर्बाद किया और खुद अपने आलीशान महल खड़े कर दिए.
हाजीपुर में चिराग पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरजेडी-कांग्रेस वालों ने नौकरी के बदले जमीन लेकर अपनी संपत्ति बनाई. गरीब से जमीन लेने वाला बचेगा नहीं. भ्रष्टाचारियों को खोज कर सजा देंगे. नेताओं के यहां से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. सबको खोजकर कर सजा दिलाने का काम करेंगे. हाजीपुर में सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हाजीपुर में चिराग तो चुनाव जीतने वाले ही हैं. लेकिन, आपलोग चिराग पासवान को रामविलास पासवान से ज्यादा वोट देकर जिताइए. यही रामविलास पासवान जी को श्रद्धांजलि होगी. चिराग पासवान में सीखने और जीतने की इतनी ललक है कि वो सफल सांसद हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved