नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi security lapse) के मामले में भाजपा लगातार चन्नी सरकार (Channi Govt) व कांग्रेस (Congress) पर हमलावर है. खुद पीएम मोदी (PM Modi) ने इस बड़ी लापरवाही पर प्रतिक्रिया दी है. बठिंडा हवाई अड्डे (Bhatinda Airport) के अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि बठिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा, ‘अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया.’
Officials at Bhatinda Airport tell ANI that PM Modi on his return to Bhatinda airport told officials there,“Apne CM ko thanks kehna, ki mein Bhatinda airport tak zinda laut paaya.” pic.twitter.com/GLBAhBhgL6
— ANI (@ANI) January 5, 2022
सुरक्षा में चूक के चलते रद्द की गई रैली
इससे पहले गृह मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक के कारण फिरोजपुर की रैली रद्द करनी पड़ी है. नए कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार पंजाब दौरे पर जाने वाले थे. पीएम मोदी फिरोजपुर के लिए रवाना हो चुके थे, लेकिन सुरक्षा में चूक के चलते रैली रद्द कर दी गई.
पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इस मामले का समाधान करने से इनकार कर दिया। पंजाब सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति, लोकतांत्रिक सिद्धांतों में विश्वास रखने वाले किसी भी व्यक्ति को कष्ट पहुंचाएगी और उन्हें व्यथित करेगी।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 5, 2022
जेपी नड्डा ने पुलिस पर लगाया आरोप
पीएम मोदी के काफिले में अवरोध आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पुलिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की मिलीभगत के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है. उन्होंने कहा, ‘यह दुख की बात है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए जा रहे पीएम मोदी का दौरा बाधित किया गया. राज्य पुलिस को लोगों को रैली में शामिल होने से रोकने के निर्देश दिए गए. मुख्यमंत्री चन्नी ने फोन पर बात करने या इसे हल करने से इनकार कर दिया.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved