वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने पीएम मोदी का स्वागत किया।
बाइडन बोले- दोस्ताना रिश्तों का जश्न मनाएंगे
राजकीय डिनर के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि जिल और मैंने पीएम मोदी के साथ आज काफी अच्छा समय बिताया। आज रात हम भारत और यूएस के दोस्ताना रिश्तों का जश्न मनाएंगे। डिनर के बाद पीएम मोदी ने जो बाइडन को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस शानदार डिनर के लिए आपका शुक्रिया राष्ट्रपति जो बाइडन। मेरी यात्रा को सफल करने के लिए जिल बाइडन ने खुद सारी चीजें देखीं। कल शाम आपने मेरे लिए अपने घर के दरवाजे खोले, इसके लिए आपका शुक्रिया।
जापान का किया जिक्र
पीएम मोदी ने आगे कहा कि दोनों देशों के लोगों की उपस्थिति से आज की शाम खास हो गई। उन्होंने जापान का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि आप जिस समस्या का सामना कर रहे थे, वह आपने सुलझा लिया होगा। मुझे उम्मीद है कि जो आज रात यहां आना चाहते थे, आपने उन सभी को आमंत्रित किया होगा। स्टेट डिनर के मेजबान राष्ट्रपति बाइडन और जिल बाइडन को शुभकामनाएं।
अमेरिका में क्रिकेट की रुचि बढ़ रही है
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे समय गुजर रहा है वैसे-वैसे भारत और अमेरिकी लोग में समझ बढ़ रही है। अब हम एक-दूसरे के नामों का सही उच्चारण कर पाते हैं। भारत में बच्चे स्पाइडर मैन बनते हैं। अमेरिका में लोग नाटू-नाटू पर डांस करते हैं। भारत में बेसबॉल के लिए उत्साह बढ़ रहा है तो वहीं अमेरिका में क्रिकेट में लोगों की रुचि बढ़ रही है। अमेरिकी क्रिकेट टीम इस बार भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में क्वालीफाई होने के लिए प्रयास करेगी। इसके लिए टीम को बहुत-बहुत बधाई।
पीएम मोदी के राजकीय डिनर में यह अतिथि शामिल
इन अतिथियों के अलावा कई और अतिथि डिनर में शामिल होने के लिए व्हाइट पहुंचे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved