नई दिल्ली: संसद के चालू बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका बताया और खुशी जताई कि किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई है. एक दिन पहले ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे वार किए थे और कई सवाल किए थे. राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था.
पीएम मोदी बोले- आजादी के सौ साल मनाएंगे, विकसित भारत बनाकर रहेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की बात हो रही थी. आप जाकर घूम आइए. वहां हजारों युवा जो हथियार उठा लिए थे, वे मुख्य धारा में लौटे हैं. नौ साल में 7500 लोगों ने सरेंडर किया है. उन्होंने त्रिपुरा में परिवारों को दिए गए आवास का जिक्र किया और ये भी कहा कि नॉर्थ ईस्ट के हर कोने में सुख शांति है. पीएम ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा में भिन्नता हो सकती है लेकिन ये देश अजर-अमर है. उन्होंने धैर्य से सुनने के लिए विपक्ष को भी धन्यवाद दिया और कहा कि आइए हम मिलकर चल पड़ें. ये संकल्प लें कि हम आजादी के सौ साल मनाएंगे और एक विकसित भारत बनाएंगे.
मोदी के भाषण खत्म करने पर राहुल गांधी ने भी मेज थपथपाई
पीएम मोदी ने कहा कि जो बार बार गांधी का जिक्र करते हैं, वह एक बार महात्मा गांधी को पढ़ लें. मैं कहना चाहता हूं कि आज देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण खत्म करने पर राहुल गांधी ने भी मेज थपथपाई.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी का हमला
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कश्मीर घूमकर आए हैं, उन्हें हकीकत पता है. मैं भी श्रीनगर के लाल चौक गया था. वहां आतंकवादियों ने पोस्टर लगा दिए थे. मैंने कहा था कि मैं बिना सुरक्षा के लालचौक जाऊंगा. 26 जनवरी को ठीक 11 बजे लालचौक आऊंगा. आज लोग कश्मीर में बिना चिंता किए घूम सकते हैं. आज कश्मीर में हर घर तिरंगा लगे हैं. वहां शांति हमारी सरकार की वजह से हुई है. कभी तिरंगा से डरने वाले लोग अब तिरंगा फहरा रहे हैं.
हमने 9 सालों में देश को 70 एयरपोर्ट दिए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज वैश्विक स्तर के हाइवे बन रहे हैं. पहले रेलवे की पहचान धक्का मुक्की और लेटलतीफी थी. आज रेलवे की शक्ल सूरत बदल गई है. देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. रेलवे और एयरपोर्ट्स का कायाकल्प हो रहा है. देश को आगे बढ़ाना है तो आधुनिकता की पटरी में ले जाना होगा. हमने 9 सालों में देश को 70 एयरपोर्ट दिए हैं.
जनऔषधि स्टोर आज देश में आकर्षण का केंद्र- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि जो दवाई बाहर 100 रुपए में मिलते हैं, वह जनऔषधि स्टोर पर 10 रुपए में मिल जाती है.जनऔषधि केंद्र से मध्यम वर्ग परिवारों का पैसा बचा है. जनऔषधि स्टोर आज देश में आकर्षण का केंद्र हैं. हमारी सरकार ने मध्यम वर्ग की ईमानदारी को पहचाना. समय की मांग है कि अब हम समय नहीं गवां सकते.
मध्यम वर्ग को नकार दिया गया, हमने ईमानदारी को पहचाना- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज आदिवासियों का गौरव दिवस मनाया जा रहा है. कितने ही परिवार पहली बार पक्के घर में पहुंचे. उन्होंने कहा कि लाल किले से जब हम इज्जत घर की बात करते हैं तब मेरा मजाक बनाया जाता है. हमने बहनों के सशक्तिकरण का काम किया. माइनिंग से डिफेंस तक बहन बेटियों के लिए अवसर खोल दिया है. ये काम हमारी सरकार ने किया. पीएम मोदी ने वोट बैंक की राजनीति को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि इससे समस्या पैदा हुई. मध्यम वर्ग को नकार दिया गया. वह अपनी पूरी शक्ति खपा देता था कि जो करना है, खुद ही करना है हमारा कोई नहीं. हमारी सरकार ने उसकी ईमानदारी को पहचाना. उन्होंने 2014 के पहले डेटा की कीमतों और आज इंटरनेट के उपयोग को लेकर तुलनात्मक कीमत बताते हुए कहा कि आज हर नागरिक का औसतन 5000 हजार रुपये हर महीने बच रहा है. जन औषधि के कारण मध्यम वर्ग का 20 हजार रुपये बचा है.
लेट-लतीफी रेलने की पहचान बन गई थी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हम वर्षों से अंग्रेजों की बिछाई रेल लाइन पर निर्भर थे. आज रेलवे का कायाकल्प हो रहा है. पहले धक्का-मुक्की और लेट-लतीफी रेलवे की पहचान बन गई थी. आज रेलवे की तस्वीर बदल रही है. वंदे भारत ट्रेन चल रही है. उन्होंने कहा कि मेरे सार्वजनिक जीवन में चार-पांच दशक हो गए हैं. गांव-गांव से गुजरा हूं. समाज की प्रकृति से परिचित हूं. पीएम मोदी ने कहा कि आज हर सांसद वंदे भारत ट्रेन की मांग कर रहा है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है. एक्सप्रेस-वे, हाई-वे का जाल बिछ रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि 70 साल में जितने एयरपोर्ट बने, उतने हमने नौ साल में बनवा दिए.
कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन हुआ- पीएम मोदी
राहुल गांधी के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन हो चुका है और आगे भी होता रहेगा. राहुल पर पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत ने बहुत अच्छी कविता लिखी है, ”तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं है. कमाल यह है कि फिर भी तुम्हे यकीन नहीं है.”
पीएम के संबोधन के बीच विपक्ष का हंगामा
पीएम मोदी ने कहा कि 2004 से लेकर 2014 तक कांग्रेस ने सभी अवसर गंवा दिए. UPA वाले टूजी में फंसे रहे. 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाला कर इन्होंने पूरी दुनिया में भारत को बदनाम कर दिया.पीएम मोदी के संबोधन के दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस के कई सांसदों ने सीट से उठकर नारेबाजी की.
कुछ लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे देश की तरक्की- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है. कुछ लोग इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी में चौथे नंबर पर, मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में दूसरा सबसे बड़ा देश बन जाने का जिक्र किया और कहा कि आज खिलाड़ी अपना रुतबा दिखा रहे हैं. भारत का दुनिया में डंका बज रहा है. भारत मैन्यूफैक्चरिंग का हब बन गया है. आज देश में हर क्षेत्र में आशा ही आशा नजर आ रही है लेकिन कुछ लोगों को ये नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने स्टार्ट अप्स के तेजी से बढ़ने का भी जिक्र किया और कहा कि आज देश में 109 यूनिकॉर्न बन चुके हैं. उन्होंने काका हथरसी को कोट करते हुए कहा कि जिसकी जैसी सोच होगी, उसे वैसा ही नजर आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग निराश हैं. ये निराशा भी ऐसे नहीं आई. एक तो जनता का हुकुम, बार-बार हुकुम. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले अर्थव्यवस्था खस्ता हो गई, महंगाई डबल डिजिट में रही. कुछ अच्छा होता है निराशा और उभरकर सामने आ जाती है.
2014 से पहले खस्ताहाल थी देश की अर्थव्यवस्था- PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ निराशा में डूबे हुए हैं. इसके पीछे कारण है, एक तो जनता का हुकुम बार बार होता है. साल 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल थी. महंगाई थी. जिन्होंने बेरोजगारी दूर करने के वादे किए थे, लेकिन फेल हो गए.
भारत ने सप्लाई-चेन के मुद्दे पर दुनिया को हिला दिया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े देश अपनी कोविन वैक्सीन का सार्टिफिकेट दे नहीं पाते, लेकिन यहां पर सेकेंड में आपके फोन पर मौजूद है. भारत ने सप्लाई-चेन के मुद्दे पर दुनिया को हिला कर रख दिया, लेकिन भारत इसमें काफी तेजी से आगे बढ रहा है और कई लोगों को समझने में काफी समय लग जाएगाऋ. दुनिया भारत की समृद्ध में अपनी समृद्धी देख रहा है. निराशा में डूबे कुछ लोगों को भारत की उपल्बधी नहीं दिखती है. उन्होंन भारत के लोगों से परषार्थ से प्राप्त उपब्धि नहीं दिखती.
आज राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो से तीन दशक अस्थिरता के रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज देश में स्थिर सरकार है, फैसले लेने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि आज देश आत्मविश्वास से भरा है. डिजिटल इंडिया की हर तरफ वाह-वाही हो रही है. एक जमाना था जब छोटी टेक्नोलॉजी के लिए भी देश तरसता था. उन्होंने वैश्विक अस्थिरता, युद्ध की स्थिति का भी जिक्र किया और कहा कि इच्छाशक्ति से हम सुधार कर रहे हैं. आज राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार है. ये सुधार मजबूरी में नहीं किए गए हैं.
राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका
पीएम मोदी ने कहा कि संकट के माहौल में देश को जैसे संभाला, पूरा देश आत्मविश्वास भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनौती के बिना जीवन नहीं है. 140 करोड़ लोगों का सामर्थ्य चुनौती से भरा हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति देश की बहन बेटियों को प्रेरणा हैं. राष्ट्रपति ने आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया. आदिवासी समाज में गौरव की अनुभूति है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को ऐतराज नहीं- पीएम
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के संबोधन के कुछ वाक्य भी कोट किए और ये भी कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को ऐतराज भी नहीं है. इसकी किसी ने आलोचना भी नहीं की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी ने विरोध नहीं किया, सबने स्वीकार किया. पीएम मोदी ने कहा कि इसे पूरे सदन की स्वीकृति मिली है. सदस्यों ने अपनी सोच के मुताबिक अपनी बात रखी. इससे उनकी समझ और इरादों का भी पता चला.
भारत में स्थिरता और नई संभावनाएं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग जी-20 की अध्यक्षता से भी दुखी हो रहे हैं. जिनको दुख हो रहा है वो आत्मनिरीक्षण करें. दुनिया की हर संस्था को भारत पर विश्वास है. आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा से देख रही है. आज दुनिया की विश्वसनीय संस्था और सारे एक्सपर्ट जो भविष्य का अच्छे से अनुमान भी लगा सकते है, उन सबको भारत के प्रति विश्वास और उमंग है. यह ऐसे तो नहीं है, आज पूरी दुनिया भारत के प्रति आशा से क्यों देख रही है. इसके पीछे भारत में आई स्थरता, साख, सामर्थ और नई संभावना से हैं.
बिना नाम लिए पाकिस्तान पर पीएम मोदी का तंज
पाकिस्तान का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे पड़ोस में भीषण महंगाई, खाने पीने का संकट है, लेकिन हमारे देश के लोग ये गर्व कर रहे हैं कि आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. ऐसे में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा, लेकिन इससे भी कुछ लोगों को दिक्कत हो रही हैं.
आज हम गौरव के पल जी रहे हैं- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सदन में हंसी मजाक चलता रहता है लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि आज हम गौरव के पल जी रहे हैं. राष्ट्रपति ने जो बातें कहीं वो 140 करोड़ देशवासियों के लिए सेलिब्रेशन जैसा है. एक तरफ महामारी, दूसरी ओर युद्ध की स्थिति, चूनौतियों के बिना जीवन नहीं होता. चूनौतियां आती रहती हैं.
एक सदस्य ने राष्ट्रपति का अपमान किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान एक शेर भी पढ़ा-”ये कह कह कर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं.” मोदी ने कहा कि कई लोगों ने राष्ट्रपति का अपमान किया. वह भाषण के दौरान कन्नी काट गए. बिना नाम लिए राहुल गांधी का नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि एक सदस्य ने तो पूरी तरह से महामहिम का अपमान किया.
दूरदर्शी था राष्ट्रपति का भाषण- पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं सदन का धन्यवाद करना चाहता हूं कि मुझे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करने का अवसर मिला है. राष्ट्रपति का भाषण दूरदर्शी था. आज आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved