• img-fluid

    मन की बात में बोले PM मोदी- कोरोना काल में हमने हर संकट से लिया नया सबक

  • December 27, 2020

    नई दिल्ली। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का 72वां एडिशन किया है। ये इस साल का आखिरी ‘मन की बात’ का संबोधन है, जिसमें मोदी इस साल हेतु महत्वपूर्ण फैसलों के साथ-साथ आने वाले साल की अपनी प्लानिंग साझा किया हैं। बीते शुक्रवार को मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के लिए लोगों से सुझाव मांगे थे।

    उन्होंने ट्वीट कर लोगों से सलाह मांगी थी कि उनका ये साल कैसा गुजरा और अगले साल वो किन-किन वस्तुरों पर काम करने का विचार कर रहे हैं। मन की बात कार्यक्रम के बीते हिस्से में मोदी ने संस्कृति के महत्व के बारे में बात की थी और बताया था कि कैसे इससे संकट के वक्त भावनात्मक तौर पर मजबूती मिलती है।

    मोदी ने बोला था कि “देवी अन्नपूर्णा की एक प्राचीन मूर्ति, जो करीबन 100 साल पहले वाराणसी के एक मंदिर से चुराई गई थी, को कनाडा से भारत लाया जा रहा है। यह हैरिटेज वीक संग मेल खाता है, जो संस्कृति के प्रति उत्साही लोगों को अतीत में झांकने एवं इतिहास की अहम वरदातरों की खोज करने का अवसर उपलब्ध कराता है। कोरोना के बावजूद, हमने लोगों को हैरिटेज वीक को नए तरीके से मनाते हुए देखा।” उन्होंने आगे बोला कि “भारत की संस्कृति तथा शास्त्र हमेशा से ही पूरी दुनिया हेतु आकर्षण का केंद्र रहे हैं. कुछ लोग उनकी खोज में भारत आए और जीवन भर यहीं रहे। जबकि कुछ भारत के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अपने देशों में लौट गए।”

    Share:

    टेनेसी के गर्वनर ने ट्रंप से आपातकाल घोषित करने का आग्रह किया

    Sun Dec 27 , 2020
    मॉस्को। दिअमेरिका के राज्य टेनेसी के गर्वनर बिल ली ने क्रिस्मस के मौके पर नाशविले शहर में धमाके के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आपातकाल घोषित करने के लिए कहा है। ली ने पत्र लिखकर कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से आग्रह करता हूं कि नाशविले में धमाके के बाद वह टेनेसी राज्य में आपातकाल आपदा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved