• img-fluid

    बंगाल में बोले PM मोदी- हमने कहा होता सारे हिन्दू एक हो जाओ, तो नोटिस भेज देता EC

  • April 06, 2021

    नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में एक तरफ जहां तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबेहार में चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधा और मुस्लिम वोटबैंक के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाया। पीएम मोदी बोले कि अगर हमने ऐसा कहा होता तो चुनाव आयोग का नोटिस आ गया होता। पीएम मोदी ने कहा कि दो साल पहले टीएमसी ने यहां रैली में अड़ंगा लगाया था, लेकिन अब कहीं टीएमसी नज़र नहीं आ रही है।

    ”…तो आ जाता मुझे ही नोटिस”
    पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी को खुलेआम मुस्लिमों के वोट मांगने पड़ रहे हैं, यही दिखाता है कि मुस्लिम वोट बैंक आपके हाथ से छिटक गया है। लेकिन ममता बनर्जी को चुनाव आयोग का नोटिस नहीं आया। लेकिन अगर हमने कहा होता कि सारे हिन्दू एक हो जाओ और बीजेपी को वोट दो, तो हमें चुनाव आयोग का नोटिस आ जाता। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने सारे मुसलमानों को एक हो जाने की बात कही थी।

    रैली में पीएम मोदी बोले कि अब दीदी ईवीएम को भी गाली दे रही हैं, लेकिन आप उसी ईवीएम से जीती थीं तो कुछ नहीं हुआ था। इससे साफ होता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी कहती हैं लोग पैसे लेकर बीजेपी की रैली में आ रहे हैं, दीदी बंगाल के लोगों का अपमान कर रही हैं।

    पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि दीदी को तिलक लगाने वालों, भगवा पहनने वालों से दिक्कत है। PM ने कहा कि ममता दीदी इस चुनाव में सेल्फ गोल कर चुकी हैं। पीएम मोदी ने रैली में कहा कि दो मई को बंगाल में जब बीजेपी की सरकार बन जाएगी, तब विकास के अभियान को तेज़ किया जाएगा। बंगाल में अब दीदी का जाना तय हो चुका है। पहले दो चरणों और आज के चरण में बीजेपी की लहर चल रही है।

    पीएम मोदी ने कहा कि दीदी इन दिनों एक सवाल पूछ रही है, क्या बीजेपी भगवान है जो उसे जीत का पता चल गया है। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, हम तो मामूली इंसान हैं। जनता ही भगवान का रूप है, उनसे पता लगता है कि हवा का रुख क्या है। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दीदी, आपका गुस्सा-व्यवहार और वाणी देखकर बच्चा भी बता सकता है कि टीएमसी चुनाव हार गई है।

    पीएम मोदी ने कहा कि जब ममता दीदी ने पोलिंग बूथ में खेला किया, तभी देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं। अब ममता दीदी वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात कह रही है, यानी टीएमसी यहां से साफ हो चुकी है। ममता बनर्जी को अपनी राजनीति करने के लिए बंगाल के बाहर जाना होगा। पीएम मोदी बोले कि ममता दीदी आजकल लोगों को धमकी दे रही है, अगर वो जीत कर नहीं आएंगी तो सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। लेकिन ममता दीदी की इस बात पर किसी को विश्वास नहीं है, आप लिख लीजिए कुछ भी बंद नहीं होने वाला है।

    रैली में पीएम मोदी ने वादा किया कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही किसान सम्मान निधि योजना को लागू कर दिया जाएगा। सभी किसानों को सम्मान निधि का बकाया पैसा मिल जाएगा, जो कि 18 हजार रुपये है। आपको बता दें कि बंगाल में मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। इसके बाद अभी भी पांच चरण का मतदान बाकी है।

    Share:

    मंगल ग्रह की डरावनी 'मकड़ियों' का रहस्य दो दशक बाद खुला, नई स्टडी में मिले जवाब

    Tue Apr 6 , 2021
    लंदन। मंगल ग्रह पर बेहद डरावनी और घिनौनी ‘मकड़ियां’ हैं। इनकी खोज दो दशक पहले हो गई थी लेकिन ये क्या हैं? इस रहस्य से पर्दा अब उठा है। अब ये बात तो सच है कि मंगल पर मकड़ी तो जीवित नहीं रह सकती। लेकिन वैसी आकृतियां जरूर बनी हैं लाल ग्रह पर। ये तब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved