img-fluid

PM मोदी बोले- भाजपा की सबसे बड़ी ताकत सभी पार्टी कार्यकर्ता हैं, ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’

June 27, 2023

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सबसे बड़ी ताकत पार्टी के सभी कार्यकर्ता हैं. उन्होंने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करने के दौरान यह बात कही. उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के राष्ट्र निर्माण के संकल्प को नई ऊर्जा प्रदान करेगा.

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से लाखों भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग (कार्यकर्ता) जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं. मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थी. वहां से लौट कर आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद है, आनंदायक है.’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं. शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में जमीनी स्तर पर व्यवस्थित रूप में इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा जितना बड़ा आज यहां हो रहा है.’


पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं देश के संकल्पों की सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है. जहां दल से बड़ा देश हो… ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है… मैं भी बड़ा उत्सुक हूं.’

पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद के आरंभ में 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का जिक्र किया, जिन्हें आज ही हरी झंडी दिखाई गई है. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है… आज मुझे देश के 6 राज्यों को जोड़ने वाली 5 वंदे भारत ट्रेनों को एक साथ हरी झंड़ी दिखाने का अवसर मिला है. मैं मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र की जनता को इस आधुनिक वंदे भारत ट्रेन की कनेक्टिविटी के लिए बधाई देता हूं.’

इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘पीएम मोदी ने भारत के योग, ज्ञान, विज्ञान, पर्यावरण, अध्यात्म, वसुधैव कुटुम्बकम, विश्व कल्याण के संदेश को दिया है. भाजपा का काम भारत का काम हो गया है.

Share:

सात जिलों के स्टाम्प इंदौर में नष्ट किए जाएंगे

Tue Jun 27 , 2023
जिनकी थी करोड़ों की कीमत.. वह अब खाक होंगे कटिंग के बाद बनेगी लुगदी, निजी कंपनी को दिया ठेका इंदौर।  बुरहानपुर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, खंडवा जिले के चलन से बाहर हुए स्टाम्प इंदौर में अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किए जाएंगे। लगभग 1100 बंडल के स्टाम्प की कटिंग 2 जुलाई से की जाएगी। 1091 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved