• img-fluid

    बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन पर PM मोदी ने कही बड़ी बात, जानें ओमिक्रॉन पर क्‍या बोले

  • January 07, 2022

    नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता के चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे कैंपस का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कोरोना महामारी और हाल ही में शुरू हुए बच्‍चों के वैक्‍सीनेशन पर भी बात की. मोदी ने कहा कि केवल 5 दिनों के अंदर में बच्‍चों का रिकॉर्ड वैक्‍सीनेशन हुआ है. 5 दिन में डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि इसके साथ देश ने डेढ़ सौ करोड़ वैक्‍सीन डोज देने का एक बड़ा बेंचमार्क भी सेट कर दिया है.

    ढाई करोड़ मरीजों का मुफ्त इलाज
    पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना आज अर्फोडेबल और इन्‍क्‍लूसिव हेल्‍थकेयर के मामले में एक ग्लोबल बेंचमार्क बन रही है. PM-JAY के तहत देशभर में 2 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मरीज, अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करा चुके हैं. इतना ही नहीं बीते सालों में कैंसर के इलाज के लिए जरूरी दवाओं की कीमत में काफी कमी की गई है. सरकार ने अब तक पश्चिम बंगाल को भी कोरोना वैक्सीन के करीब-करीब 11 करोड़ डोज मुफ्त मुहैया करा दिए हैं. बंगाल को डेढ़ हजार से अधिक वेंटिलेटर, 9 हजार से ज्यादा नए ऑक्सीजन सिलेंडर भी दिए गए हैं. 49 PSA नए ऑक्सीजन प्लांट्स ने भी काम करना शुरू कर दिया है.


    देश की 90 फीसदी आबादी वैक्‍सीनेटेड
    देश के रिकॉर्ड कोविड वैक्‍सीनेशन अभियान को बड़ी उपलब्धि करार दिया. उन्‍होंने कहा कि आज भारत की 90 फीसदी वयस्क आबादी को कम से कम एक डोज लग चुका है. देश में अब तक डेढ़ सौ करोड़ वैक्‍सीन डोज दिए जा चुके हैं. 5 दिन में डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा वैक्‍सीन डोज दिए जा चुके हैं. यह उपलब्धि पूरे देश की और हर सरकार की है. वहीं ओमिक्रॉन को लेकर उन्‍होंने जनता को आगाह भी किया. पीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. हमें इससे पूरी ताकत से निपटना होगा.

    7 सालों में बढ़ी 60 हजार सीटें
    चिकित्‍सा शिक्षा पर भी पीएम ने बात की और कहा कि साल 2014 तक देश में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट सीटों की संख्या 90,000 के आसपास थी. पिछले 7 सालों में इनमें 60,000 नई सीटें जोड़ी गई हैं. साल 2014 में हमारे यहां सिर्फ 6 एम्स थे, जबकि अब देश 22 एम्स के सशक्त नेटवर्क की तरफ बढ़ रहा है. बता दें कि पीएम मोदी ने जिस चितरंजन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के दूसरे कैंपस का उद्घाटन किया है, उसमें 460 बेड है. इसमें कैंसर के डायग्‍नोसिस से लेकर कैंसर के इलाज के लिए एडवांस्‍ड ट्रीटमेंट उपलब्‍ध है.

    Share:

    WhatsApp से चोरी हो सकती है आपकी बैंक डिटेल, इन बातों का रखें ध्यान

    Fri Jan 7 , 2022
    नई दिल्ली: ऑनलाइन धोखेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इंटरनेट स्कैमर्स आए दिन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपनाते हैं. ये स्कैमर्स इतने शातिर होते हैं कि जरा सी चूक आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. अभी हाल ही में फेक पेटीएम के जरिए धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आई थीं. कभी पेटीएम केवाईसी के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved