img-fluid

गाजा अस्पताल पर हमले से PM मोदी दुखी, कह डाली ये बड़ी बात

October 18, 2023

नई दिल्ली: गाजा के अस्पताल अल अहलि अस्पताल पर हुए मिसाइली हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम ने ट्वीट करके लिखा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की. हमले की निंदा करते हुए पीएम ने लिखा कि हमले के पीछे जो लोग भी जिम्मेदार हैं उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए.

मंगलवार देर रात को गाजा के एक अस्पताल में मिसाइल हमला हुआ था जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. फिलिस्तीन ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ बताया था. हालांकि, इजराइल ने इसका खंडन करते हुए इसे झूठा करार दिया था. दोनों ही देश एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इजराइल के अधिकारियों ने कहा कि गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुआ हमला फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा किया गया है. ये संगठन गाजा पट्टी से ही संचालित होता है.


मध्य पूर्व के कई देशों ने की निंदा
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले की निंदा पूरे देश में हो रही है. न सिर्फ निंदा बल्कि इसके विरोध में कई देशों में प्रदर्शन भी हो रहे हैं. मध्य पूर्व के कई देशों ने इस हमले की निंद की है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि इस हमले को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है. वहीं, इजिप्ट ने इस हमले के पीछे इजराइल का हाथ होनें की आशंका जताई है. इजराइल जवाबी कार्रवाई करते हुए अभी भी लगातार गाजा पर हमले कर रहा है.

छात्रों द्वारा स्थापित है फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद
इजराइल ने इस हमले के फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद (PJI) संगठन को दोषी ठहराया है. 1981 में स्थापित पीजेआई मिस्र में फिलिस्तीनी छात्रों द्वारा स्थापित किया गया था. बताया जाता है कि इसका मुख्य उद्देश्य वेस्ट बैंक, गाजा और इजरायल द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए अन्य क्षेत्रों में फिलिस्तीनी राज्य स्थापित करना है.

Share:

66 साल में भाजपा ने उज्जैन में एक भी महिला को उम्मीदवार नहीं बनाया

Wed Oct 18 , 2023
इस बार उज्जैन उत्तर से कांग्रेस ने दिया महिला उम्मीदवार को मौका-क्या इससे महिला मतदाता प्रभावित होंगी उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहनों के खातों में रुपए डालकर महिला मतदाताओं पर बड़ा दाव खेला है लेकिन एक दूसरी हकीकत यह है कि जब से विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तब से भाजपा ने एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved