लखनऊ: यूपी में हो रहे असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के चुनाव में सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को कासगंज में जनसभा को संबोधित कर बीजेपी के लिए वोट मांगे.
‘परिवारवादी परिवार के बाहर नहीं सोच सकते’
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘गरीबों की सरकार जब होती है तो वो इसी प्रकार- सबका साथ, सबका विकास के रास्ते पर काम करती है. लेकिन जब घोर परिवारवादी सरकार में रहते हैं तो वो अपने परिवार से बाहर सोच भी नहीं सकते हैं.’
‘आपसे बदला लेने को तैयार बैठे हैं गुंडे-माफिया’
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘घोर परिवारवादियों ने ऐसे अपराधी चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो आपसे खार खाये बैठे हैं. इन अपराधियों, गुंडों को हराने के लिए आपको एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों को मतदान करना है. अपराधियों को कभी आप बदला लेने का मौका न देना.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘योगी जी ने यूपी में सुरक्षा का जो माहौल दिया है, उसने समृद्धि का नया द्वार खोला है. समाज का हर वर्ग मेहनत करे, उन्नति करे, इसके लिए जो माहौल जरूरी है, वो माहौल योगी जी की सरकार ने दिया है.’
‘सीएम योगी पर आज तक नहीं भ्रष्टाचार पर रोक’
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा, आज आपके पास ऐसा मुख्यमंत्री है जिस पर विरोधियों ने भी कभी भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की कोशिश नहीं की है. यहां पहले जो मुख्यमंत्री रहे हैं, उन पर कैसे-कैसे आरोप हैं, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं यूपी के लोगों को सावधान भी करना चाहता हूं. ये परिवारवादी लोग इस समय इतने बौखलाए हुए हैं कि ठान कर बैठे हैं कि गरीब के लिए चल रही सारी योजनाओं को सबसे पहले बंद कराएंगे. इसलिए, ऐसे लोगों को कभी मौका मत देना.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved