पटना (Patna) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रविवार की शाम होने वाले रोड शो (Road show) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था (security system) चाक-चौबंद है। बम निरोधक दस्ते की ओर से चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। एग्जीबिशन रोड (Exhibition Road) से उद्योग भवन तक का इलाका छावनी में तब्दील तब्दील है। आईपीएस, डीएसपी व थानेदारों की ड्यूटी इस रूट पर लगी है। वहीं, शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल किया गया। इस दौरान पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के अफसर भी पुलिस के संपर्क में है। जिन रास्तों से पीएम गुजरेंगे, वहां का जायजा एसपीजी की टीम ने लिया। वहीं, प्रधानमंत्री के रोड शो के खत्म हो जाने के बाद अंतिम आदेश तक पुलिसकर्मियों को वहीं तैनात रहना होगा जहां उनकी ड्यूटी लगी है।
ऊंची इमारतों से निगरानी
रोड शो वाले रूट में स्थित ऊंची इमारतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। सभी भवनों के मालिकों और किरायेदारों का सत्यापन होगा। अगल-बगल की तलाशी भी ली गई। बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम भी रोड शो वाले रास्तों पर तैनात है।
होटलों की हुई तलाशी
पटना जंक्शन, गांधी मैदान, फ्रेजर रोड व राजधानी में स्थित सभी होटलों की तलाशी पुलिस ने शनिवार को ली। गांधी मैदान व उसके आसपास के इलाके में भी पुलिस सक्रिय थी। बम निरोधक दस्ते की मदद से इन सभी जगहों की भी तलाशी ली गई।
जगह-जगह बैरिकेडिंग
रोड शो वाले रूट पर बैरिकेडिंग की गई है। बांस के बैरिकेडिंग के आगे लोहे के पाइप लगाये गये हैं। बैरिकेडिंग की दूसरी तरफ आम लोग रहेंगे। जबकि बैरिकेडिंग और लोहे के पाइप के बीच पुलिसकर्मी रहेंगे ताकि लोग मुख्य रास्ते पर न आ सकें। पुलिसवाले भीड़ पर भी नजर रख सकेंगे।
पटनासिटी में सुरक्षा बढ़ी
पटना सिटी इलाके में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। गुरुद्वारा को जोड़ने वाले सभी रूट पर की जांच पुलिस ने की। इसके अलावा यहां भी प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल किया गया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखे।
3.30 बजे से नेहरू पथ व कई सड़कें सील हो जाएंगी
रोड शो के मद्देनजर रविवार दोपहर बाद 3.30 बजे से नेहरू पथ सहित राजधानी की कई सड़कें सील हो जाएगी। एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, राजपथ, कदमकुआं और राजभवन इलाके में कोई भी निजी वाहन नहीं आ-जा सकेंगे। वहीं, शनिवार रात से सोमवार सुबह तक व्यावसायिक वाहनों का शहर में प्रवेश पर प्रतिबंधित रहेगा। नेहरू पथ, एग्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, कदमकुआं, नाला रोड, अशोक राजपथ सहित राज भवन के आसपार की सड़कें बंद रहेंगी। प्रमुख रास्ते बंद होने के कारण रेल यात्री सीधे पटना जंक्शन नहीं जा सकेंगे। राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, दीघा, कुर्जी, बोरिंग रोड से पटना जंक्शन जाने वाले अटल पथ से आर ब्लॉक होते हुए जीपीओ गोलंबर के नीचे से पटना जंक्शन पहुंच सकेंगे।
कारकेड रिहर्सल को देखते रह गये लोग
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर जब उनके कारकेड का रिहर्सल किया गया तो सड़कों पर मौजूद लोग उसे देखते रहे गये। रिहर्सल एयरपोर्ट से डाकबंगला चौराहा, न्यू डाकबंगला रोड, एक्जीबिशन रोड, भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी, कदमकुआं साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज से उद्योग भवन व पटनासिटी के इलाके में किया गया।
पटना में मूंग दाल की खिचड़ी खाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना में रात्रि विश्राम के दौरान मूंग की खिचड़ी खाएंगे। जानकारी के अनुसार पीएम को डिनर में मूंग की खिचड़ी परोसी जायेगी। 13 मई को सुबह उठने पर अपने रूटीन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री योग करने के बाद नींबू पानी ग्रहण करेंगे और दलिया का नाश्ता कर पटना सिटी के गुरुद्वारा में मत्था टेकने निकल जायेंगे। वे गुरुद्वारा में लंगर भी चखेंगे। पटना साहिब गुरुद्वारा से प्रधानमंत्री सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से हाजीपुर क्षेत्र में प्रचार के लिए जायेंगे। कुतुबपुर में उनका कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे से निर्धारित है। इसके बाद वैशाली क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट मैदान पर और सारण लोकसभा क्षेत्र के छपरा एयरपोर्ट मैदान पर 12.30 बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved