कानपुर (Kanpur) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भाजपा प्रत्याशियों (BJP candidates) के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो में जुटे हैं। इसी क्रम में शनिवार शाम को पीएम मोदी कानपुर नगर और अकबरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशियों के लिए गुमटी में रोड-शो (Road Show) करेंगे। वे यहां ढाई घंटे तक कानपुर में रहेंगे। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।
प्रधानमंत्री शाम 5:15 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन तक विशेष विमान से पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से गुमटी गुरुद्वारा 5:45 बजे आएंगे। वहां पर मत्था टेकने के बाद क्रॉसिंग से शाम को छह बजे रोड-शो की शुरुआत करेंगे। 7:15 या 7:30 बजे तक रोड-शो चलेगा। 7:45 बजे वह चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वापस दिल्ली लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह प्रधानमंत्री के साथ ही रोड-शो में जाएंगे। हालांकि मुख्यमंत्री दोपहर बाद 1:30 बजे ही चकेरी एयरपोर्ट आ जाएंगे और किसी दूसरे जिले में चले जाएंगे। शाम पांच बजे फिर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे।
वीआईपी रोड बना वैकल्पिक मार्ग
प्रधानमंत्री के आगमन और वापसी के वीआईपी रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। एयरफोर्स स्टेशन से हरजेंदर नगर चौराहा, लाल बंगला, सेवन एयरफोर्स हास्पिटल चौराहा 10 नंबर कैंटीन से वीआईपी रोड होते हुए गुमटी नंबर पांच तक पहुंचने का विकल्प तैयार किया गया है। वैकल्पिक रूट होने की वजह से वीआईपी रोड पर भी बैरिकेडिंग की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved