• img-fluid

    अमेरिका से लौटे PM मोदी का हुआ जोरदार स्वागत, JP नड्डा बोले- उन्होंने भारत को वैश्विक शक्ति बनाया

  • September 26, 2021

    नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी अमेरिका यात्रा (PM Modi United States Visit) पूरी करके रविवार को भारत लौट आए हैं. वह न्यूयॉर्क से शनिवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. उनका विशेष विमान दिल्‍ली के पालम एयरपोर्ट (Palam Airport) पर उतरा. एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्‍या में मौजूद कलाकारों ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया. पीएम मोदी का स्‍वागत करने के लिए महाराष्‍ट्र से लेकर पंजाब तक के कलाकार पालम एयरपोर्ट पर आए थे.

    एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बीजेपी नेताओं ने भी पीएम मोदी की अगवानी की. एयरपोर्ट पर मौजूद बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की इस अमेरिकी यात्रा की प्रशंसा की है. उन्‍होंने कहा, ‘पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा यह साबित करती है कि उनके नेतृत्व में दुनिया भारत को अलग तरह से देखती है. करोड़ों भारतीयों की ओर से हम उनका वापस स्वागत करते हैं. पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और सभी की भागीदारी के साथ समाधान कैसे लाया जा सकता है, इस पर चर्चा के साथ भारत को एक वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित किया है.’

    उन्‍होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने एक राजनेता की तरह बात की और उनके भाषण ने देश को गौरवान्वित किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पीएम मोदी की दोस्ती नई नहीं है, उनका पुराना रिश्ता है. अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भी यही दोहराया गया था.


    वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्‍वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे. उन्‍होंने पीएम का स्वागत किया और कहा कि यह यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में एक लंबा सफर तय करेगी. उन्‍होंने कहा, ‘मैं अमेरिका की अत्यंत सफल और उपयोगी यात्रा से भारत लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं. उनकी यात्रा निश्चित रूप से भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने और भारतीय विश्व दृष्टिकोण पर वैश्विक परिप्रेक्ष्य को आकार देने में एक लंबा सफर तय करेगी.’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे को लेकर विश्वास जताया है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और भी मजबूत होंगे. तीन दिनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 76वें सत्र को संबोधित किया और उससे पहले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ ही अपने आस्ट्रेलियाई व जापानी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

    स्वदेश रवाना होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने अमेरिका में पिछले कुछ दिनों में द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया जो काफी फलदायी रहे. उन्होंने ट्वीट किया था, ‘पिछले कुछ दिनों में विभिन्न सीईओ से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र संबोधन समेत द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जो काफी फलदायी रहा. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे. हमारे लोगों के बीच समृद्ध संबंध हमारी मजबूत धरोहर में शुमार हैं.’

    प्रधानमंत्री मोदी ने पांच कंपनियों के शीर्ष अमेरिकी सीईओ से भी मुलाकात की और उन्हें देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया.

    Share:

    भारत में लॉन्‍च हुई Sony की य‍ह दमदार टीवी, 13 लाख रूपये है कीमत, जानें क्या है खासियत

    Sun Sep 26 , 2021
    दिग्‍गज इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ने Sony ने अपनी नई Sony Bravia XR Master Series 85Z9J 8K LED TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत 12,99,990 रुपये रखी गई है। इस बड़े स्क्रीन वाले एलईडी टेलीविजन का रिज़ॉल्यूशन 7,680×4,320 पिक्सल है, जो Android TV सॉफ्टवेयर पर चलता है, और Sony XR […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved