img-fluid

राजोरी के नौशेरा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों के साथ मनाएंगे दिवाली

November 04, 2021


नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जवानों के साथ दिवाली मनाने (celebrate Diwali with jawans)के लिए राजोरी के नौशेरा पहुंच (Reach Nowshera in Rajori)चुके हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) तीन से चार घंटे तक रुक सकते हैं। वह जवानों के साथ दीवाली मनाने के बाद सेना के बड़े अधिकारियों के साथ राजोरी और नौशेरा सेक्टर में सैन्य तैयारियों का जायजा भी लेंगे। सुरक्षा को लेकर बैठक भी प्रस्तावित है। राजोरी-पुंछ सीमा क्षेत्र(Rajori-Poonch Border Area) में आतंकियों के खिलाफ तीन सप्ताह से जारी ऑपरेशन के बीच पीएम के दौरे के चलते सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट (High alert to security agencies) पर रखा गया है।
राजोरी के नौशेरा में एलओसी की अग्रिम चौकियों पर जवानों के बीच दिवाली मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी कामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए।’



पिछले साल लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ मनाई थी दिवाली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में राजस्थान के जैसलमेर में स्थित लोंगावाला बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी साथ थे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद चौथी बार जम्मू-कश्मीर में दिवाली मनाने पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री बनने के 7 सालों में मोदी चौथी बार जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख सीमा पर दिवाली मनाने पहुंच चुके हैं। इससे पहले वह 2014 में सियाचिन पहुंचे थे। यहां दिवाली मनाने के बाद वह श्रीनगर भी गए थे। 2017 में उन्होंने कश्मीर के बांदीपोरा में सेना और बीएसएफ के जवानों के साथ दीवाली मनाई। साल 2019 में वह राजोरी की इन्फैंट्री डिवीजन में पहुंचे थे, जहां सैन्य जवानों के साथ दिवाली मनाई थी। पिछले दो साल में मोदी राजोरी में दूसरी बार दिवाली मनाने पहुंचे हैं।

Share:

अमेजन पर 'पासपोर्ट कवर' किया था ऑर्डर, मिला असली 'पासपोर्ट'

Thu Nov 4 , 2021
वायनाड। डिजीटल जमाना (digital age) होने के साथ साथ भारत में ऑनलाइन खरीद का क्रेज काफी बढ़ा है। यहां तक कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping in pandemic corona period) में बड़ा उछाल आया है। इस दौरान ग्रॉसरी, किताबें, ब्यूटी सप्लाई, बच्चों के सामान जैसी चीजों की ऑनलाइन खरीदारी जमकर हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved