नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी का अमृत महोत्सव, हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष और वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी पहुंचे हैं (PM Narendra Modi in Himachal). पीएम मोदी यहां 11,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलिकॉप्टर करीब 11:30 बजे कांगणीधार हेलीपैड पर उतरा. पीएम मोदी के पहुंचते ही छोटी काशी वाद्ययंत्रों से गूंज उठी. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने पीएम मोदी का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी पहुंचने के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की प्रदर्शनी को प्रधानमंत्री ने काफी देर तक देखा. इस दौरान योजना के निर्देशक राकेश कंवर ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती के उत्पादों के बारे में जानकारी दी और प्रदेश में इसके विस्तार पर प्रधानमंत्री को बताया.
किसान योजना के पंडाल में बिताया समय
प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी को निहारने के बाद मौजूद अधिकारियों को कुछ निर्देश के लिए प्रकृति खेत में किसान योजना के पंडाल में प्रधानमंत्री ने काफी समय व्यतीत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा लगाई प्रदर्शनी को निहारा पंडाल में जल विद्युत पर योजनाओं की प्रदर्शनी पर प्रधानमंत्री ने काफी समय बिताया और प्रदेश में चल रही जल विद्युत परियोजनाओं की जानकारी ली.
लुहरी प्रथम चरण पनबिजली परियोजना की रखेंगे आधारशिला
वहीं आज पीएम मोदी लुहरी प्रथम चरण पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वहीं, 210 मेगावाट की इस परियोजना का निर्माण 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से किया जाएगा. इससे हर साल 750 मिलियन यूनिट से ज्यादा बिजली का उत्पादन होगा.
यह आधुनिक और भरोसेमंद ग्रिड क्षेत्र के आसपास के राज्यों के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगा. साथ ही 2,000 करोड़ रुपए की शिमला जिले में पब्बर नदी पर बनी 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में 700 करोड़ रुपए से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved