वाराणसी: चुनाव नतीजों के बाद पहली बार पीएम मोदी (PM Modi) आज मंगलवार को वाराणसी (Varanasi) पहुंचे हैं. यहां उन्होंने किसानों के सम्मेलन में पचास हजार किसानों से संवाद किया. साथ ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त (17th installment of Kisan Samman Nidhi) में 20 हजार करोड़ रुपये जारी की. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
पीएम मोदी का ये काशी दौरा सिर्फ किसान सम्मेलन के लिए नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार पीएम मोदी को विजय का आशीर्वाद मिलने के बाद हो रहा है. पीएम मोदी वाराणसी के मतदाताओं का धन्यवाद देने पहुंचे तो वाराणसी के लोगों ने भी उनका स्वागत उसी उत्साह के साथ किया.
प्रधानमंत्री मोदी काशी में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए हैं. घाट पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद गंगा आरती का कार्यक्रम शुरू हुआ है. पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की उपराज्पाल आनंदीबेल पटेल भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है. इस जनादेश ने एक नया इतिहास रचा है. दुनिया के लोकतांत्रिक देशों में ऐसा बहुत कम ही देखा गया है कि कोई चुनी हुई सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करे, लेकिन इस बार भारत की जनता ने ये भी करके दिखाया है. ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved