नई दिल्ली: संत रविदास जयंती (Ravidas Jayanti) के मौके पर आज (बुधवार को) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली (Delhi) के करोल बाग (Karol Bagh) में स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर (Guru Ravidas Vishram Dham Mandir) पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने शब्द कीर्तन में भाग लिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने किए संत रविदास के दर्शन
बता दें कि गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले संत रविदास (Sant Ravidas) के दर्शन किए. इसके बाद वो मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं से मिले. फिर पीएम मोदी मंदिर में हो रहे ‘शब्द कीर्तन’ में शामिल हुए.
समाज सुधारक थे संत रविदास
बता दें कि संत रविदास का जन्म 16वीं शताब्दी में यूपी के वाराणसी (Varanasi) में हुआ था. वो एक समाज सुधारक थे. उन्होंने छुआछूत का विरोध किया था. हालांकि उन्होंने समाज के लिए काम करते वक्त कभी अपना पेशा नहीं छोड़ा. वो हमेशा कहते थे कि कभी अपने कर्म को नहीं छोड़ना चाहिए. संत रविदास ने ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ जैसा संदेश भी दिया.
यूपी-पंजाब में बड़ी संख्या में हैं संत रविदास के अनुयायी
गौरतलब है कि पंजाब और यूपी (Punjab and UP) में संत रविदास के अनुयायी बड़ी संख्या में हैं. उन्हें रविदास या रैदास के रूप में जाना जाता है. पीएम मोदी का संत रविदास के मंदिर में जाना कुछ लोग विधान सभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं.
संत रविदास जयंती का महत्व आप इस बात से भी समझ सकते हैं कि पहले पंजाब में विधान सभा चुनाव (assembly elections in punjab) 14 फरवरी को होने वाला था लेकिन चुनाव आयोग ने फिर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया. अब पंजाब में विधान सभा चुनाव 20 फरवरी को होगा. कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था कि रविदास जयंती की वजह से बड़ी संख्या में लोग राज्य से बाहर होंगे इसलिए चुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved