img-fluid

निमाड़ की धरती पर पहुंचे PM मोदी, निमाड़ी में पूछा हालचाल, दिया नया नारा

May 07, 2024

निमाड़। देश में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के मतदान के बीच मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone of Madhya Pradesh) नगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर खरगोन लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल और खंडवा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल साथ थे। पीएम मोदी ने निमाड़ की धरती पर अपने भाषण की शुरुआत निमाड़ की प्रसिद्ध देव तुल्य नदी मां नर्मदा के जयकारे लगाकर की। तो वहीं उन्होंने मंच से एक नया नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा नर्मदे आप लोग कहेंगे सर्वदे। इसके बाद उन्होंने निमाड़ी बोली में ही जनता का अभिवादन करते हुए उनसे हाल-चाल जाना। पीएम मोदी ने अपनी उंगली पर मतदान का निशान दिखाते हुए जनता से कहा कि देश में आज तीसरे चरण का मतदान है और वे भी सुबह-सुबह लोकतंत्र में एक नागरिक होने के नाते मतदान करके ही आये हैं। इसके बाद उन्होंने देश भर के नागरिकों से अपील की कि गर्मी है जरूर, लेकिन इसके बावजूद बड़े उत्साह उमंग परिवार और गाजे बाजे के साथ भारी संख्या में मतदान करने जरूर जाएं।

वहीं, उन्होंने निमाड़ की धरती पर ओंकारेश्वर महादेव और माता अहिल्या को सर झुकाकर प्रणाम करते हुए कहा कि क्षेत्र में आना सौभाग्य से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन की तरफ से उन्हें मध्यप्रदेश में कई बार काम करने का अवसर मिला था और उन्होंने लंबे अरसे तक संगठन का काम किया है और जब उन्हें कई बार 10:00 बजे के समय कार्यक्रम को कराने का कहा जाता था तो यह लोहे के चने चबाने के समान होता था। इसके बावजूद माता और बहनों ने इतनी बड़ी संख्या में उनकी रैली में आकर गजब कर दिया है और इसके लिए उन्होंने पार्टी के सभी लोगों को बधाई भी दी।


वहीं, अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि वह विकसित भारत के संकल्प के लिए आशीर्वाद मांगने आए हैं। और निमाड़ के लोग नर्मदा तट पर रहते हैं, जो कि कभी किसी मांगने वाले को निराश नहीं करते हैं। वह आज मांगने ही आए हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि मैंने लाल किले से भी कहा था कि देश सबके प्रयास से ही आगे बढ़ेगा और जो आज देश आगे बढ़ रहा है, वह देशवासियों के प्रयास से ही बढ़ रहा है। उन्होंने रैली में आए हुए लोगों से देश को आगे बढ़ाने के लिए बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके एक वोट ने भारत को पांचवी बड़ी आर्थिक ताकत बना दिया है।

उन्होंने जनता से कहा कि आपके एक वोट ने भारत का दबदबा दुनिया में बढ़ाया, आर्टिकल-370 हटाया, एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया, महिलाओं को आरक्षण का हक दिलवाया, भ्रष्टाचारियों को जेल भिजवाया, मुफ्त राशन की गारंटी दी, युवाओं के भाग्य के लिए अपार अवसर खड़े कर दिये और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। यही नहीं आप एक वोट की ताकत देखिए की 500 साल की प्रतीक्षा खत्म करके भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनवा दिया। और यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट दुनिया में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगा, रोजगार के अवसर बढ़ाएगा और मजबूत भारत को बनाएगा। इसीलिए हिंदुस्तान के कोने-कोने में जाकर वे और भाजपा आपसे वोट मांग रही है।

वहीं, उन्होंने कहा कि वे लोग अपनी विरासत बढ़ाने और अपने बच्चों को पार्टी सौंप कर जाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें इंडी गठबंधन वालों की एक कहावत बताते हुए डर लगता है। क्योंकि फेक वीडियो बनाने वालों की जो फैक्ट्री है, वह वीडियो में से आधा निकाल कर चलाएंगे और मोदी सफाई देते-देते थक जाएंगे। वहीं, उन्होंने आधी कहावत बताते हुए कहा कि आधी आप बताइए। इसके बाद उन्होंने कहा कि अपना काम बनता और लोगों से नारे लगवाए कि भाड़ में जाए यह कौन कहता है इंडी गठबंधन वाले।

उन्होंने कहा कि आज भारत इतिहास के अहम मोड़ पर खड़ा है, जिसमें आपको तय करना है कि भारत में वोट जिहाद चलेगा या राम राज्य चलेगा। वहीं, इस दौरान एक छोटी बालिका का अभिवादन स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह 2047 का वोटर है और यह अभी से उसकी तैयारी कर रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकी भारत के खिलाफ जिहाद की धमकी दे रहे हैं। वहीं, यहां भी कांग्रेस ने घोषणा कर दी है। मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करो। वहीं, उन्होंने वोट जिहाद का मतलब समझाते हुए कहा कि मोदी के खिलाफ एक खास धर्म के लोगों को वोट करने का कहा जा रहा है। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपको वोट जिहाद मंजूर है, क्या भारत का संविधान ऐसे जिहाद के लिए अनुमति देता है।

Share:

तीसरे चरण में इस अनोखे मतदान केंद्र पर हुई 100 प्रतिशत वोटिंग

Tue May 7 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण की वोटिंग पूरी हो चुकी है. मंगलवार को 93 सीटों पर मतदान (Voting on 93 seats) हुए. इस दौरान गुजरात के एक बेहद अनोखे मतदान केंद्र पर 100 प्रतिशत वोटिंग (100 percent voting at a very unique polling station) दर्ज की गई. वोटिंग प्रतिशत के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved