काहिरा (Cairo)। अमेरिका (America) का ऐतिहासिक दौरा (historical tour) खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा (Egypt two day state visit) पर काहिरा पहुंचे। यहां भी प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत (warm welcome) किया गया। एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) भी मिला। इसके बाद पीएम मोदी एयरपोर्ट से होटल पहुंचे, जहां लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। यहां मिस्र की युवती जेना ने काहिरा में फिल्म शोले के गाने ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
जेना ने कहा, “मैं पहले कभी भारत नहीं गई थी। जब मैं छह साल की थी तब से मैं एक भारतीय गीत गा रही हूं। पीएम मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने मुझसे कहा कि हम ऐसे दिखते हैं जैसे हम भारत से हैं। कोई अंतर नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “यह बहुत अच्छा था। इसलिए मैं उनसे मिलकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं।” पीएम मोदी के स्वागत के लिए रिट्ज कार्लटन होटल में भारतीय समुदाय के कई सदस्य मौजूद थे। भारतीय प्रवासियों ने तिरंगा लहराकर और ‘मोदी-मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे कहकर अपना उत्साह दिखाया। प्रवासी भारतीयों में कई बच्चे भी मौजूद थे। पीएम मोदी के स्वागत में कई लोगों ने भारतीय गीत भी गाए और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों का भी अभिनंदन किया और उनके साथ बातचीत भी की, जो उनके स्वागत के लिए खड़े थे। विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वह दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी (President Abdel Fattah el-Sisi) सहित मिस्र के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र का दौरा कर रहे हैं।
पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा है। खास गर्मजोशी दिखाते हुए मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने यहां हवाई अड्डे पर गले लगाकर मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उनका औपचारिक स्वागत किया गया और ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ”मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी। मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।”
पीएम मोदी अपने समकक्ष मैडबौली के नेतृत्व में मिस्र मंत्रिमंडल के साथ भारत पर केंद्रित एक गोलमेज चर्चा में शामिल होंगे। मोदी मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात करेंगे और बाद में मिस्र के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा करेंगे। मोदी रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे। मस्जिद का निर्माण फातिमिद वंश के शासन के दौरान किया गया था। भारत में बोहरा समुदाय वास्तव में फातिमिद वंश से उत्पन्न हुआ था और उन्होंने 1970 के दशक से मस्जिद का नवीकरण कराया। काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ‘हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र तथा फलस्तीन में सेवा करने वाले एवं शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved