नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने आवास पर आगामी गर्मियों के मद्देनजर गर्म मौसम की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने मानसून के पूर्वानुमान, रबी फसलों पर प्रभाव, चिकित्सा बुनियादी ढांचे की तैयारी, आपदा से संबंधित गर्मी और शमन उपायों की तैयारी के बारे में जानकारी दी। पीएम मोदी ने आईएमडी से दैनिक मौसम पूर्वानुमान इस तरीके से जारी करने को कहा कि जिससे उसे आसानी से समझा जा सके। उसे आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा सके।
जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि टीवी समाचार चैनल और एफएम रेडियो दैनिक मौसम के पूर्वानुमान को समझाने के लिए रोजाना कुछ मिनट दे सकते हैं। पीएम मोदी ने सभी अस्पतालों के विस्तृत फायर ऑडिट की आवश्यकता पर बल दिया। उन्हें गर्मी से संबंधित आपदाओं की तैयारी के लिए देशभर में चल रहे विभिन्न प्रयासों और शमन उपायों के बारे में भी अपडेट किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved