मुंबई। द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इसी के साथ, फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (PM Narendra Modi, Home Minister, Amit Shah) ने भी की।
अब फिल्म की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने पीएम मोदी की तारीफ पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तारीफ पर उनके पास कोई शब्द नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है।
खास बातचीत में रिद्धि डोगरा ने कहा, “यह अविश्वसनीय था! मैं स्तब्ध हो गई थी और पूरी तरह से निःशब्द हो गई थी और मुझे लगता है कि मैं अब भी वैसा ही महसूस कर रही हूं।” उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए ये गर्व की बात है कि उन्होंने हमारी मेहनत और इस तथ्य को स्वीकार किया है कि हमने वास्तव में तथ्यों और शोध के प्रति सच्चे रहने की कोशिश की है। बहुत अच्छा महसूस होता है जब आपको सपोर्ट मिलता है। ये वाकई में हमारे लिए सबसे बड़ी प्रशंसा है जो हमें मिली है। बहुत अच्छा महसूस होता है। जब मुझे नोटिफिकेशन मिला तब मैं अपनी सीट से कूदी तक नहीं। मैनें कहा वाह, मैनें सोचा कि सोशल मीडिया पर भी सभी ने इसी तरह से रिएक्ट किया होगा।”
द साबरमती रिपोर्ट को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, फिल्म को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved