देहरादून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने संपूर्ण विधि विधान से आज बाबा केदारनाथ (Baba Kedarnath) की पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक (Rudrabhishek) किया । इसके पीएम मोदी मंदिर के बाहर आ गए हैं। उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल (Governor of Uttarakhand) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Retired Lieutenant General Gurmeet Singh) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) भी उनके साथ मौजूद हैं । वे अब आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट लंबी और 35 टन वजन वाली प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं। साथ ही 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करने जा रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे, वहां उनका उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. यहां से पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर राज्य में चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
बतादें कि साल 2013 में आई आपदा के बाद नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिली थी । फिर प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था, जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं । नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो चुका है ।
उधर, बीजेपी की प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ दौरे को राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम बनाने की योजना है । प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को 87 मंदिरों पर LED स्क्रीन लगाकर प्रसारित किया जाना है। इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई है और चार धामों, 12 ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 मंदिरों पर साधुओं, भक्तों और आम लोगों को आमंत्रित किया है। ये सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य द्वारा अपनी यात्रा के दौरान लिए गए मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं । श्री आदि शंकराचार्य के केदारनाथ पहुंचने के मार्ग में सभी 87 मंदिरों में प्रमुख बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved