img-fluid

पीएम मोदी ने ‘विजय दिवस’ पर वॉर मेमोरियल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

December 16, 2020

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल की अमर ज्योति से ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ को प्रज्ज्वलित किया। पीएम मोदी के अलावा यहां पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद हैं। 

साथ ही पीएम मोदी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने भी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

वहीं, रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 50वीं वर्षगांठ पर ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ के लिए लोगो का अनावरण किया। उन्होंने इस युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

गौरतलब है कि 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी और एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रीय समर-स्मारक पर लगातार जलती रहने वाली ज्योति से चार विजय मशाल प्रज्ज्वलित की जाएंगी तथा इन्हें 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेताओं के गांवों सहित देश के विभिन्न भागों में ले जाया जाएगा। बयान के मुताबिक, इन विजेताओं के गांवों के साथ-साथ 1971 के युद्ध स्थलों की मिट्टी को नई दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में लाया जाएगा। 

Share:

किचन में मां की मदद इतनी काम आई कि बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 58 मिनट में 46 पकवान बना दिए

Wed Dec 16 , 2020
चेन्नई । तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक लड़की ने 58 मिनट में 46 पकवान तैयार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उसका नाम UNICO E book of World Data में शामिल किया गया. चेन्नई की रहने वाली एसएन लक्ष्मी साई श्री (SN Lakshmi Sai Shree) ने कहा कि खाना बनाने उन्होंने अपनी मां से सीखा था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved