डेस्क: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और पोप फ्रांसिस के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें भी शेयर कीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए लिखा कि वे करुणा, विनम्रता और सेवा भावना के प्रतीक थे. उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा को अपना जीवन समर्पित किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस मुश्किल समय में मैं दुनिया भर के कैथोलिक समुदाय के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. पोप फ्रांसिस को पूरी दुनिया में करोड़ों लोग करुणा, सादगी और आध्यात्मिक साहस के लिए याद रखेंगे. वे बचपन से ही प्रभु यीशु मसीह के रास्ते पर चले और ज़रूरतमंदों की सेवा में अपना जीवन लगा दिया. दुखी लोगों को उन्होंने उम्मीद की रौशनी दी.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved